एसपी ने जिले के समस्त थानों के पैरोकारों के साथ गोष्ठी कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

in #hathras2 years ago

हाथरस-एसपी विकास कुमार बैद्य द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में समस्त थानों के पैरोकारों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया ।IMG-20220605-WA0032.jpg इस दौरान क्षेत्राधिकारी कार्यालय श्री शैलेन्द्र वाजपेयी, वाचक एसपी हाथरस, समस्त थानों के पैरोकार आदि अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे । IMG-20220605-WA0034.jpgइस दौरान सर्वप्रथम एसपी द्वारा जनपद/गैरजनपद से सम्बन्धित मा0 न्यायालय की आदेशिकाओं की तामील एवं सजा/रिहा तथा विगत माह में मा0 न्यायालय में उपस्थित कराये गए गवाहों के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई एसपी द्वारा पैरोकारों को निर्देशित किया गया कि मा0 न्यायालय से प्राप्त होने वाले सम्मन/नोटिस सम्मन सेल में दर्ज कराकार सम्बन्धित थानों को भेजकर शतप्रतिशत तामील कराकर सम्मन सेल के माध्यम से मा0 न्यायालय को प्रेषित किये जाए।IMG-20220605-WA0035.jpg इसी क्रम में मीटिंग में उपस्थित समस्त पैरोकारों के काजलिस्ट रजिस्टरों को चैक किया गया तथा जिन पैरोकारों के रजिस्टर अपूर्ण पाये गये उन्हे हिदायत कर अपने-अपने काजलिस्ट रजिस्टरों को अध्यावधिक करने हेतु निर्देशित किया गया तथा पैरोकारों को 02 काजलिस्ट रजिस्ट्रर तिथिवार व अभियोगवार तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही एसपी द्वारा पैरोकारों को माननीय न्यायालय से प्रतिदिन सजा हुए अभियुक्तों का विवरण मानीटरिंग सेल को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। IMG-20220605-WA0036.jpg साथ ही एससी/एसटी एक्ट के अभियोग में सजा होने पर उसकी सूचना विशेष जाँच प्रकोष्ठ में उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया । इसी क्रम में एसपी द्वारा मीटिंग में उपस्थित कर्मचारियों को पूर्ण मनोयोग से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया ।