डीएम ने कृषक उत्पादन संगठन के साथ चौपाल लगाकर उन्नतशील कृषको से जैविक खेती करने का आवाहन किया।

in #hathras2 years ago

हाथरस-विकासखंड मुरसान के ग्राम पंचायत नगला गजुआ में कृषक उत्पादन संगठन (एफ.पी.ओ.) के साथ चौपाल लगाकर वार्ता कर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने उन्नतशील कृषको से जैविक खेती करने का आवाहन किया।IMG-20220604-WA0028.jpg
जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुुए एफ0पी0ओ0 के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कृषक संगठनों को बनाने का मुख्य उद्देश्य कृषकों की आमदनी में वृद्धि करना एवं कृषि कार्य के खर्चों को कम करना है। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी से कहा कि जो लोग मसालों की खेती करना चाहते हैं उन कृषकों की सूची तैयार कर उनके खेतों की मिट्टी की जाँच करा लें कि मसालों की खेती के लिए भूमि उपयुक्त है कि नहीं।IMG-20220604-WA0030.jpg उन्होंने एफ0पी0ओ0 के सदस्यों एवं अन्य उपस्थित कृषकों से आर्गेनिक खेती करने का आवाहन किया। उन्होनें कहा कि अपनी आय बढ़ाने के लिए जनपद में संचालित स्वयं सहायता समूहों को एफ0पी0ओ0 में जोड़ते हुए तैयार मसालों तथा अन्य उत्पादों की उच्च गुणवत्ता की पैकिंग करायें जिससे कि उन्हें अच्छा बाजार मिलने के साथ-साथ अच्छा मूल्य भी प्राप्त हो सके। उन्होंने कृषि अधिकारी को जी0एम0डी0आई0सी0 से समन्वय स्थापित करते हुए उद्योग स्थापित करने में सहयोग एवं जानकारी के साथ-साथ प्रशिक्षण दिये जाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।IMG-20220604-WA0030.jpg
कृषक उत्पादन संगठन (एफ०पी०ओ०) की सी0ई0ओ0 श्रीमती मानवी सिंह ने बताया कि सुक्रुत एग्रो फार्म्स प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के नाम से पंजीकृत है। जिसके अध्यक्ष अशोक कुमार तोमर हैं। एफ0पी0ओ0 दिनांक 05.09.2020 से संचालित है, जिसमें 250 कृषक सदस्य के रूप में जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग से अनुदान पर प्राप्त फार्म मशीनरी बैंक- ट्रैक्टर, पोटेटो प्लान्टर, सुपर सीडर, मल्चर व जीरो सीड कम फर्टीड्रिल के द्वारा सदस्यों एवं अन्य कृषकों को कम दर पर कृषि क्रियाएं जैसे जुताई, वुवाई आदि द्वारा लाभान्वित किया जाना। उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक के विक्रय प्राधिकार पत्र प्राप्त कर विक्रय केन्द्र संचालित कर उचित दर पर कृषि निवेश उपलब्ध कराना। कृषकों से मसाले की खेती (धनिया, मिर्च, सौंफ, मैंथी एवं अजवाइन आदि) कराकर FSSAI के पंजीकरण उपरान्त मसालों का उत्पादन पैकेजिंग, मार्केटिंग का कार्य एवं गेंहूँ से आटा व दलिया बनाकर पैकेजिंग, मार्केटिंग का कार्य तथा जैविक खेती प्रस्तावित है।IMG-20220604-WA0031.jpg
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर विपिन कुमार शिवहरे, जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह यादव, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र, खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, जे0ई0, पंचायत सहायक, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।