पुलिस द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत थानों पर ग्राम प्रधानों के साथ की गई बैठक।

in #hathras2 years ago

हाथरस-पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के निर्देशन में जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपने-अपने सर्किल के थानों पर ग्राम प्रधानों के साथ शांति समिति की मीटिंग का आयोजन किया गया । IMG-20220605-WA0067.jpgमीटिंग के दौरान उपजिलाधिकारी सदर, समस्त थाना प्रभारी आदि अधिकारी/कर्मचारीगण एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहें । इस दौरान उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को विस्तार से सुनकर सभी से फीडबैक लिया गया ।IMG-20220605-WA0070.jpg मीटिंग के दौरान जनपद में चोरी व अन्य अपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु पुलिस का सहयोग करने तथा ग्राम सुरक्षा समिति के पुर्नगठन एवं गांव की सुरक्षा में योगदान देने हेतु जागरूक किया गया । साथ ही शासन के निर्देशों के अनुपालन हेतु जागरूक किया गया । IMG-20220605-WA0069.jpgमीटिंग के दौरान उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों को बताया गया कि धार्मिक स्थलों से जो ध्वनि विस्तार यंत्र उतारे गये है उनकी सतत निगरानी की जाए तथा धार्मिक स्थलों पर कोई भी नये ध्वनि विस्तारक यंत्र न लगाये जाए तथा जो ध्वनि विस्तारक यंत्र उतारे गये है उन्हे स्कूल/कॉलेज में दान करने हेतु प्रेरित किया गया ।IMG-20220605-WA0068.jpg इसी क्रम में सभी को बताया गया कि क्षेत्र में कही भी अवैध शराब/मादक पदार्थों की ब्रिकी व निर्माण होता है अथवा अवैध टैंम्पू/टैक्सी स्टैंड का परिचालन हो तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें । मीटिंग में उपस्थित ग्राम प्रधानों को बताया गया कि क्षेत्र में होने वाली छोटी से छोटी घटनाओं की सूचना समय से पुलिस को दे जिससे कोई बड़ा विवाद उत्पन्न न हो सके तथा आपसी भाईचारा बनाए रखने हेतु अपील की गई । IMG-20220605-WA0064.jpgमीटिंग के दौरान उपस्थित लोगों को बताया गया कि सोशल मीडिया पर अवांछनीय और उत्तेजक पोस्टों पर बिना पुष्टि के कतई विश्वास न करें और इनके बहकावे में आकर कोई ऐसा कृत्य न करे, जिससे क्षेत्र में अमन चैन एवं सांप्रदायिक सौहार्द प्रभावित हो तथा इस संबंध में ग्राम के अन्य लोगो को भी जागरूक करने हेतु बताया गया । IMG-20220605-WA0061.jpgकिसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध गतिविधि होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें ।