गोविंद भगवान के 113 वें रथ यात्रा महोत्सव को लेकर महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।

in #dmhathras6 months ago

हाथरस - फाग मास और ब्रज की देहरी के अद्भुत संयोग के अंतर्गत वार्ष्णेय समाज द्वारा संचालित प्राचीन मंदिर श्री गोविंद भगवान के 113 वें रथ यात्रा महोत्सव के चलते शुक्रवार को तीसरे दिन महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया, एवं झांकियां निकाली गईं ।

IMG-20240323-WA0000.jpg

कार्यक्रम का शुभारंभ पिंकी वार्ष्णेय धर्मपत्नी श्री कैलाश चंद अपना वालों के द्वारा गोविंद भगवान एवं अक्रूर जी की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। मेला अध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय द्वारा सभी उपस्थित भक्त जनों को पीत वस्त्र एवं तिलक चंदन लगाकर सम्मानित किया गया। वहीं ब्रजनारियों में मंजू, डिम्पल, प्रीति, कुसुम, पूजा, प्रीति आदि ने झाकियाँ निकालकर के भक्त जनों को मंत्र मुग्ध कर दिया साथ ही भक्तगण भी उनके साथ झूम उठे। महिलाओं द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई, इस मौके पर भारी संख्या में धर्म प्रेमी लोग उपस्थित रहे।

IMG-20240323-WA0001.jpg

इस कार्यक्रम में सीमा, माधुरी ,प्रीति, रजनी आँधीवाल,अनुपम, अनुराधा, नम्रता, साक्षी, प्रीति, वर्षा, डिंपल, पूजा, आरती, मीनाक्षी, कुसुम, तुलसी, श्वेता, उषा, रितु, भावना, रितु, प्रभा, दीपिका, मंजूलता, वंदना, साधना, पिंकी, शिखा, सीमा, आशा, कल्पना, समृद्धि, मंदिर अध्यक्ष मुकुल आनंद, मंदिर संरक्षक कृष्ण मुरारी कातिब, लक्ष्मीकांत सराफ, अतुल, रंजीत वार्ष्णेय एडवोकेट, योगेन्द्र वार्ष्णेय कुल्ली, नवीन गुप्ता, मनु आनंद, लव वार्ष्णेय, मनोज जीरा वाले, विपिन वार्ष्णेय, संदीप‌ वार्ष्णेय, संचय नवीन, मदन गोपाल, योगेश, शानू, रूपकिशोर एवं शहर के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।