बजीरगंज इंस्पेक्टर राकेश कुमार के सराहनीय कार्य देख व्यापारियो ने शाॅल पहनाकर किया सम्मानित

in #t6 months ago

24-03-19-23-21-54-964_deco.jpg
1- सिलेंडर में उठ रही आग की लपटे फिर भी अपनी जान जोखिम मे डालकर इंस्पेक्टर सिलेंडर को खींच लाये
दहगवां बदायूं। बदायूँ जनपद के कस्बा वजीरगंज मोहल्ला गोपालपुर के रहने वाले बनवारी लाल के घर की रसोईघर में खाना बन रहा था। इस दौरान गैस लीक होने पर सिलेंडर ने आग पकड़ ली। आग की लपटों से आसपास मौजूद सामान में भी आग लग गई। सिलेंडर में लगी आग से घरवालों में भगदड़ मच गई। सिलेंडर फटने जाने की आशंका को लेकर मोहल्ले और घरवाले आग बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा सके। जिसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर इंस्पेक्टर राकेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आग बुझाने के लिए समरसर्बिल से पानी की बौछार सिलेंडर पर डाली गई। साथ ही बालू डाला गया। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। इंस्पेक्टर ने अपनो जान जोखिम मे डालकर जलते सिलेंडर की आग बुझाने के बाद खुद सिलेंडर को घर से बाहर खींच लाये। थाना प्रभारी ने अपनी जान की परवाह न करते हुए घर में घुस गए और कड़ी मस्कत के बाद जलती हुई आग पर काबू पा लिया बता दे। जिसको लेकर मंगलवार को कस्बे के व्यापार मंडल ने थाने में पहुंचकर थाना प्रभारी राकेश कुमार एवं उनकी टीम के लिए मिठाई खिलाकर और शाॅल पहनाकर सम्मानित किया।