लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण मार्ग दुर्घटना में तीन की मौत छह लोग गम्भीर घायल

in #unnao2 years ago

आसीवन IMG-20220428-WA0![IMG-20220428-WA0085.jpg](https://images.wortheum.news/DQmc2NXJwKau4StVLqMw4gtLxhcdocajgLDJNZXzT8hHMhD/IMG-20220428-WA0085.jpg)085.jpgलखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण मार्ग दुर्घटना में तीन की मौत छह लोग गम्भीर घायल

पब्लिक पॉवर संवाददाता उन्नाव। बांगरमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर देर रात पाली राजस्थान से गोंडा जा रही कार चालक को 239 किलोमीटर ग्राम नसिरापुर हवाई पट्टी के निकट कार चालक को झपकी आ जाने से कार दूसरी लेन में जाकर पलट गई। जिसमें विपरीत दिशा से आ रही कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी। कार सवार नौ लोगो को सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती कराया जहां पर जहां तीन लोगों को चिकित्सक ने मृत घोषित कर तथा छह लोगों का प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
राजस्थान के जनपद पाली के थाना व कस्बा सुमेरपुर के जालौर चौराहा निवासी राममिलन उम्र 70 वर्ष पुत्र भगवती प्रसाद अपने परिवार के साथ कार से अपने पैतृक जनपद गोंडा जा रहे थे जैसे ही इनकी कार बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे 239 किलोमीटर ग्राम नसीरापुर के निकट पहुंची तभी चालक को अचानक झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में जाकर पलट गई। तभी लखनऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार इसकी कार में भीड़ गई। घटना में राममिलन उम्र 70 वर्ष पुत्र भगवती प्रसाद राममिलन की 60 वर्षीय पत्नी शांती देवी व पुत्र मुकेश उम्र 38 वर्ष, कुसुम उम्र 34 वर्ष पत्नी मुकेश, लक्ष्मी उम्र 4 वर्ष पुत्री मुकेश , गीता उम्र 38 वर्ष पत्नी कमलेश, चेतन उम्र 18 वर्ष पुत्र रामकृष्ण, पवनी उम्र 23 वर्ष पुत्री राममिलन, ख्याती उम्र 6 माह पुत्री कमलेश घायल हो गए।घायलों को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सक ने चेतन, पवनी, ख्याती को मृत घोषित कर दिया शेष घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख जिला अस्पताल कर दिया। वहीं दूसरी कार चालक हरदीप सिंह पुत्र मलिकेश सिंह निवासी बीपी तोहरा थाना बादशो से पटियाला पंजाब बाल-बाल बच गया। खबर पाकर क्षेत्राधिकारी विक्रमाजीत सिंह कोतवाली प्रभारी बृजेंद्र नाथ शुक्ला, बेहटा प्रभारी रमेशचंद्र साहनी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर उपस्थित रहे।