जालौन :- थाना कैलिया में सुनवाई ना होने पर क्षेत्राधिकारी की चौखट पर दी दस्तक

in #news2 years ago

Screenshot_20220426_215449.jpgIMG-20220426-WA0021.jpg थाना कैलिया में सुनवाई ना होने पर क्षेत्राधिकारी की चौखट पर दी दस्तक

रिपोर्ट दर्ज न करने पर कैलिया पुलिस के खिलाफ सी ओ को दिया पत्र

कोंच(जालौन)थाना कैलिया के ग्राम फुलेला निबासी सुरेश पुत्र राजाराम ने दिन मंगलवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी शाहिदा नसरीन को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 25 अप्रैल 2022 की है जब मेरे बाड़े में छोटेलाल व भगवान सिंह ने कब्जा करने की नियति से गुम्मा रखवा दिए थे जिन्हें मैने हटाने के लिए कहा तो उक्त लोगों ने गाली गलौच करते हुए कहने लगे कि आधा वाड़ा हमारा है इसमें हम निर्माण करेंगे तब मैने उक्त रखे गुम्मों को हटाना शुरू कर दिया तो मौके पर छोटेलाल पुत्र भिरई भगवान सिंह पुत्र छोटेलाल बिबेक पुत्र भगवान सिंह और आनंद पुत्र ठाकुरदास लाठी डंडों से मेरे मारपीट करने लगे जिसमें भगवान सिंह ने मेरे सिर पर कुल्हाड़ी मार दी जिससे मेरा सिर फट गया तब मै अपने भाइयों के साथ रिपोर्ट लिखाने थाना कैलिया गया जिस पर कैलिया पुलिस डॉक्टरी कराने कोंच ले आयी जहां से जिला अस्पताल उरई भेज दिया गया लेकिन कैलिया पुलिस ने मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी और मेरे परिवार के पांचों भाइयों का चालान शांति भंग में कर दिया जबकि विपक्षी गण की ओर से एक व्यक्ति का ही शांति भंग में चालान किया है सुरेश ने सी ओ से थाना कैलिया पुलिस को आदेशित कर रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की है जिस पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।Screenshot_20220426_215455.jpg