जालौन दायित्व समारोह मनाया गया धूमधाम से माधवगढ़ विधायक मूल चंद्र निरंजन

in #news2 years ago

दायित्व ग्रहण समारोह हुआ धूमधाम से, माधौगढ़ विधायक

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे, देर रात तक चला कार्यक्रम
भारत विकास परिषद शाखा कोंच का दायित्व ग्रहण समारोह बड़े ही धूमधाम से विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गल्ला मंडी में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माधौगढ़ विधायक मूलचन्द्र निरंजन व मुख्य वक्ता के रूप में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की जिला संचालिका दीदी मीना मौजूद रहीं। यह कार्यक्रम देर शाम से प्रारम्भ हुआ जो देर रात तक चला।
आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ
माधौगढ़ विधायक मूलचन्द्र निरंजन व मुख्य वक्ता के रूप में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की जिला संचालिका दीदी मीना,
विशिष्ट अतिथि अजय महतेले प्रांतीय महासचिव, इंजीनियर अजय इटौदिया पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष, जीवन राम गुप्ता राष्ट्रीय उप चेयरमैन के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर तिलक लगाकर दीप जलाकर किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष इंजीनियर राजीव कुमार रेजा, सचिव शैलेन्द्र सर्राफ, कोषाध्यक्ष अनुज पाटकार एवं उनकी कार्यकारणी को अधिष्ठापन अधिकारी अजय मेहतेले द्वारा शपथ दिलाई गई। वही मार्गदर्शक मंडल एवं संरक्षक मंडल को माधौगढ़ विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने पट्टिका ओढ़ाकर सम्मान किया। इस दौरान मंचासीन अतिथियों का परिचय सीताराम प्रजापति ने दिया। वहीं भारत विकास परिषद का संक्षिप्त परिचय शिव प्रसाद निरंजन बब्बू मास्टर ने कराया। इस मौके पर वतौर मुख्य अतिथि पधारे भाजपा के माधौगढ़ विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने कहा कि भारत विकास परिषद हमेशा ही समाजसेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेती है और समय-समय पर मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने का भी काम करती है। उन्होंने कहा कि वह संस्था से यही आशा रखते हैं कि आगे और तेजी से समाजसेवा के कार्य होते रहें।
इस मौके पर भारत विकास परिषद के नगर अध्यक्ष इंजीनियर राजीव कुमार रेजा ने आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सदस्यों की नामपट्टीका बन कर आ गई है, कुछ दिनों में सदस्यों के घर पर वह लग जाएगी। उन्होंने परिषद का अस्थाई कार्यालय खोलने की भी बात कही। इस मौके पर विधायक मूलचन्द्र निरंजन सहित पधारे हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य वीरेंद्र सिंह, के के मिश्रा, गजराज सिंह, श्रीकांत गुप्ता, नरसिंह गहिरवार, विजय रावत, अमरेन्द्र दुबे, विजय अग्रवाल, दिनेश सोनी, दरिद्र नारायण सेवा समिति प्रमुख के एल यादव बाबूजी, एसएन गुप्ता बड़ा मील के प्रबंधक समाजसेवी सुरेश गुप्ता, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, राजेंद्र निगम राजेंद्र दिवेदी, शिव करण सिंह प्रधानाचार्य विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, कमलेश चोपड़ा, पवन झा, डॉ नीता रेजा, सभासद कृष्णा झा, रजनी डेगरे कल्पना गुप्ता, डॉ. पी.डी. चंदेरिया सहित एक सैकड़ा लोग उपस्थित थे। जालौनPicsart_22-04-18_20-21-16-615.jpg