*बनकेपुर में लगा निःशुल्क मेडिकल कैंप, आधुनिक मशीनों द्वारा की गई फेफड़े की जांच

in #dmsultanpur2 years ago

बनकेपुर में लगा निःशुल्क मेडिकल कैंप, आधुनिक मशीनों द्वारा की गई फेफड़े की जांच, हार्ट स्पेशलिस्ट सहित जिले के कई डॉक्टर रहे मौजूद
8c7b6c84393840fc82e6ffed3c52a881.jpg

सुल्तानपुर। विकासखंड दुबेपुर के ग्राम बनकेपुर में बड़ी मस्जिद के पास निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन गभड़िया स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल के द्वारा किया गया। जिसमें जिले के कई जाने-माने डॉक्टर उपस्थित रहे। यह कैंप बनकेपुर की बड़ी मस्जिद के पास आयोजित किया गया जिसमें जिले के हार्ट, शुगर, बीपी, स्वांस रोग विशेषज्ञ डॉ० प्रतीक एन० कौशिक, बाल रोग चिकित्सक डॉ० मोहम्मद अहमद, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा० सना फ़ातिमा , दांत रोग विशेषज्ञ डॉ० समरजीत मौर्य, फिजीशियन डॉ० अहमद अली उपस्थित रहे। इस कैंप से लगभग 500 मरीजों का निःशुल्क परामर्श किया गया एवं हार्ट से संबंधित मरीजों का सिपला ब्रीथफ्री एजुकेटर के द्वारा करीब 200 लोगों की स्पायरोमेट्री, पीएफटी जांच भी की गई। यह कैंप सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक लगाया गया। वहीं हार्ट रोग विशेषज्ञ डॉ० प्रतीक एन० कौशिक ने बताया कि हम उम्मीद करते हैं कि हमारे इस शिविर से यहां के आम जनों को सहूलियत मिलेगी उनको कुछ हम सही दिशा इनके इलाज के प्रति दिला पाएंगे और जिंदगी में कुछ बदलाव लाने की कोशिश करेंगे। कैंप में विद्यालय प्रशासन और ग्राम प्रधान के साथ लोगों का भरपूर सहयोग मिला। वहीं ग्राम प्रधान मंजूर खान ने कहा कि इस कैंप से काफी लोगों को लाभ मिला है और हम उम्मीद करते हैं कि आगे भी ऐसे कैंप होते रहें ‌। साथ ही मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रबंधक व आए हुए डॉक्टरों को धन्यवाद दिया। इस मौके पर मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अब्दुल सत्तार, ग्राम प्रधान मंजूर खान, समाजसेवी गुफरान खान उर्फ सैफी , मदरसा नुरुल इस्लाम के प्रधानाचार्य हाफिज इसरार अहमद, अनीस अहमद, हाफिज तनवीर अहमद, शादाब अहमद, शहीद अहमद व विद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।