एक से ज्यादा हैं Bank Account, तो भरना होगा जुर्माना, जानिए क्यों

in #india2 years ago

अगर आप भी एक से ज्यादा बैंकों में खाता रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है। आपको बता दे कि कई सारे बैंकों के खाते अब आपको थोड़ा परेशान करेंगे। अगर आपका खाता कई बैंक में है तो सबसे पहले आपको सभी बैंकों का सर्विस चार्ज या मेंटेनेंस चार्ज देना पड़ेगा। सभी बैंक डेबिट कार्ड चार्ज, SMS चार्ज, सर्विस चार्ज, मिनिमम बैलेंस चार्ज आदि लगाते हैं। यानी, अगर आपका खाता तीन या चार बैंकों में है तो आपको तीनों-चारों जगह अलग-अलग चार्ज देना पड़ेगा। लगभग सभी बैंकों में मिनिमम चार्ज नहीं मेंटेन करने पर चार्ज लगता है। ITR : 2.5 लाख रु से कम सैलेरी वालों के लिए क्या है नियम, जरूर जानिए सिंगल अकाउंट से होती है आसानी अगर आपके पास केवल सिंगल बैंक में खाता है तो इनकम टैक्स रिटर्न भरने में आसानी होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि आपकी पूरी कमाई का ब्योरा सिंगल अकाउंट से ही मिल जाता है। अगर आपके पास बहुत सारे बैंक अकाउंट होते हैं तो टैक्स और कमाई का कैलकुलेशन मुश्किल हो जाता है, ऐसे में कई बार इनकम टैक्स विभाग आपको नोटिस भी जारी कर सकता है

fine-stamp-1657967457.jpg