नवीन बैच 14 जून से होगा प्रारम्भ, जैन समाज के बालक-बालिकाओं से आवेदन आमंत्रित

in #jain2 years ago

WhatsApp Image 2022-06-12 at 8.09.48 PM.jpegजैन जागृति मंच, बाड़मेर की ओर से जैन समाज के बालक-बालिकाओं को हुनरमन्द बनाने को लेकर इन दिनों मंच की ओर से बालिकाओं को जीएसटी-टैली कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । जिस क्र में इस वर्ष के सातवें बैच का समापन कार्यक्रम रविवार को मंच कार्यालय में मंच संरक्षक डॉ. बी. डी. तातेड़, परामर्शदाता किशनलाल वडेरा व उपाध्यक्ष मांगीलाल गोठी के सानिध्य में आयोजित हुआ ।

मंच सचिव मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि जैन जागृति मंच, बाड़मेर की ओर से जैन समाज के बालक-बालिकाओं के निःशुल्क जीएसटी-टैली कम्प्यूटर प्रशिक्षण का समापन कार्यकम का आगाज परमात्मा महावीर के पावन स्मरण से प्रारम्भ हुआ । कार्यकम में अतिथियों द्वारा प्रशिक्षण पूर्ण कर चुकी बालिकाओं को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । वहीं दोनों बैच की तीन सर्वश्रेष्ठ बालिकाओं क्रमशः पदमावती, कशक व प्रेरणा को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । अब तक बड़ी संख्या में बालक-बालिकाओं को कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा चुका है । वहीं दक्ष प्रशिक्षिका संगीता राठी द्वारा जीएसटी कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।