इंदौर में युवाओं ने तिरंगे झंडों के साथ सड़क पर उतरकर 'अग्निपथ' पर जताया आक्रोश

in #punjab2 years ago

कम अवधि के लिए संविदा नियुक्ति के आधार पर सैन्य बलों में भर्ती की नयी 'अग्निपथ योजना' (Agneepath Scheme) के खिलाफ इंदौर (Indore) के करीब 150 युवा गुरुवार को सड़क पर उतरे. उन्होंने शहर के एक व्यस्त चौराहे पर तिरंगे झंडों के साथ प्रदर्शन कर इस योजना पर आक्रोश जताया. सैन्य बलों में भर्ती की लम्बे समय से तैयारी कर रहे युवाओं ने मरीमाता चौराहे पर प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार से मांग की कि ‘‘अग्निपथ'' योजना को तुरंत वापस लिया जाए.
मौके पर पहुंचे पुलिस बल में शामिल एक आला अफसर ने पुलिस की गाड़ी से उद्घोषणा करते हुए आक्रोशित प्रदर्शनकारियों से अपील की कि वे ज्ञापन देकर शांति से अपनी मांग रखें. पुलिस की इस अपील के बाद प्रदर्शनकारियों ने मौके पर मौजूद अफसरों को ‘‘अग्निपथ'' योजना के खिलाफ ज्ञापन सौंपा.IMG_20220616_174024.jpg