Balrampur (up)

in #wortheum2 years ago

निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले 100 शिक्षक शिक्षामित्रों का वेतन कटा

बीई ओ के ऑनलाइन प्रेरणा पोर्टल रिपोर्ट पर बीएसए ने की कार्रवाई

बीएसए ने तीन दिवस के भीतर अनुपस्थित शिक्षक शिक्षा मित्रों से मांगा स्पष्टीकरण

बलरामपुर
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिले के विभिन्न शिक्षा क्षेत्रों में खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से स्कूलों का निरीक्षण किया गया खंड शिक्षा अधिकारियों के ऑनलाइन प्रेरणा रिपोर्ट के निरीक्षण में 47 सहायक अध्यापक 2 प्रधानाध्यापक 47 शिक्षा मित्र एवं चार अनुदेशक अनुपस्थित मिले हैं इन सभी अनुपस्थित शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक को नो वर्क नो पे के आधार पर निरीक्षण दिवस का वेतन मानदेय रोक दिया गया है साथ ही साथ सभी को अनुपस्थित दिन का वेतन मानदेय काटते हुए तीन दिवस के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है संतोषजनक जवाब न मिलने पर विधिक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है ।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षा क्षेत्रों के खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा मई महीने में परिषदीय स्कूलों की शैक्षिक गुणवत्ता का निरीक्षण कराया था निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक नीतू सिंह सीमा यादव रिचा गुप्ता अनिल कुमार मोहित कुमार प्रियंका शुक्ला रेखा आकांक्षा श्रीवास्तव रिचा सिंह सुनीता साहू शाहिदा फिरदौस आशीष कुमार गोयल चांदनी मौर्या आनंद मोहन पाठक शालिनी सिंह सुदीप श्रीवास्तव पूनम कुमारी ज्योत्सना गुप्ता विनय यादव क्रांतिवीर सिंह सविता कुमारी अभिषेक चौधरी राकेश कुमार यादव निहारिका शर्मा अनुराधा चौधरी दीपक कुमार सिद्धार्थ सिंह आरती वर्मा रेशमी देवी जयसवाल रति पाल गुप्ता उम्मे अमन परवेज अख्तर अंसारी आफताब आलम रुचि श्रीवास्तव प्रज्ञा गोस्वामी आरती वर्मा मजहर कमाल फरीद अहमद अंजनी कुमारी गरिमा वर्मा बृजेश कुमार मनीष कुमार दीपिका रिचा सिंह अरुण सैनी करुण यादव आशिया सलमान धर्मेंद्र कुमार सहायक अध्यापक का एक दिवस का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है इसी क्रम में 47 शिक्षामित्रों में बंदना जयसवाल किरण सिंह गीता देवी राजेंद्र प्रसाद वर्मा कमलेश कुमार यादव शिवपाल मोरे मदन कुमार श्री राम सरोज जैस्वाल सुनीता साहू राधेश्याम राम दर्शन पूनम पांडे रीना यादव शैलेंद्र प्रताप सिंह पवनसुत कैलाश कुमार द्विवेदी अनुदेशक मीणा शिक्षामित्र हामिद अली ओमप्रकाश शिल्पकार राजकुमार गुप्ता पारो खान मंजू यादव संगीता यादव अवधी द्विवेदी कामिनी सिंह पूनम जयसवाल कविता सिंह सुनीता अनुदेशक गोविंद लाल शिव कुमार गुप्ता शिक्षामित्र जानकी गौतम विनय कुमार प्रतिभा पाठक रेनू मिश्रा चंदा सिंह अजय कुमार अनुदेशक ऋषि पाल यादव शिक्षामित्र आसिफ अहमद सिद्दीकी मजहर उल हक अंसारी सरवन कुमार नसीब उल्ला पूजा शुक्ला नुसरत विनोद कुमार वर्मा संध्या पांडे बसंती गौतम दुर्गेश भट्ट नाहिद अख्तर के साथ प्रधानाध्यापक दिनेश प्रताप मिश्रा सायरा बानो को भी नो वर्क नो पे के आधार पर निरीक्षण दिवस का मानदेय रोकते हुए तीन दिवस के भीतर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगा है संतोषजनक स्पष्टीकरण ना मिलने पर विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी है

मई माह में परिषदीय विद्यालयों के शैक्षिक गुणवत्ता को लेकर शासन के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारियों ने सभी शिक्षा क्षेत्रों में स्कूलों का औचक निरीक्षण किया था निरीक्षण के दौरान 100 विद्यालय में 47 शिक्षा मित्र 47 सहायक अध्यापक के साथ 2 प्रधानाध्यापक एवं 4 अनुदेशक बिना सूचना के अनुपस्थित मिले हैं इन सभी का अनुपस्थित दिवस का वेतन मानदेय रोकते हुए तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है संतोष देने का स्पष्टीकरण ना देने पर विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी है

डॉ रामचंद्र बीएसएIMG-20220607-WA0039.jpgIMG-20220607-WA0039.jpgIMG-20220607-WA0039.jpg