नेहरू युवा केंद्र ने सद्भावना दिवस मनाया

IMG-20220820-WA0112.jpg नेहरू युवा केंद्र श्री गंगानगर के जिला युवा अधिकारी भूपेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशानुसार शनिवार को ब्लॉक घड़साना की ग्राम पंचायत रावला मंडी में सद्भावना दिवस कार्यक्रम प्रताप युवा मण्डल के सहयोग से ग्राम पंचायत रावला मंडी में आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि सरपंच गंगा बिसन पुनिया , रोजडी सरपंच ,पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि,मनरेगा विभाग से रामकृष्ण, दूरसंचार विभाग (भारत सरकार)के सदस्य, एवं ब्लॉक प्रभारी कन्हैया लाल, सुरेंद्र कुमार , अजय कुमार प्रभू राम ,एवं विभिन्न युवा मंडलों के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे ‌।
सरपंच ने युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि युवा मंडलों का गठन किया जाना चाहिए ताकि गांव की समस्याओं को सुलझाया जा सके,युवा जिम्मेदार नागरिक, सशक्त,अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान बन सके एवं जागरूकता लाई जा सके । अजय कुमार ने युवाओं को बताया कि सद्भावना दिवस भारत में 20 अगस्त को मनाया जाता है। इसे सौहार्द दिवस के नाम से भी जाना जाता है और यह भारत के 6 वें प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के जन्मदिवस के उपलक्ष में मनाया जाता है। यह राजीव गाँधी के सौहार्द और शांति के लिए किये प्रयासों को याद करने के लिए मनाया जाता है।