बीआर स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र ने खाया जहर, विद्यालय में अध्यापक द्बारा मारपीट का आरोप

in #student2 years ago

बीआर स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र ने खाया जहर, विद्यालय में अध्यापक द्बारा मारपीट का आरोप
Screenshot_2022_0822_190137.png
प्रशासन में मचा हड़कंप, तहसीलदार, थाना प्रभारी, एबीओ पहुंचे मौके पर

रावला मंडी । सोमवार को मंडी क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब बीआर सीनियर सेकेंडरी स्कूल रावला के दसवीं कक्षा के एक छात्र द्वारा लगभग 11 बजे विद्यालय से घर आकर जहर का सेवन कर लिया । छात्र के माता-पिता घर पर नहीं थे मजदूरी करने गए हुए थे । छात्र गुरप्रीत सिंह के पिता निरंजन सिंह ने बताया कि उसके लड़के ने फोन कर बताया कि मेरे को विद्यालय में अध्यापक द्वारा पीटा गया है । मैंने जहर खा लिया है छात्र का पिता रावला के रीको क्षेत्र में गाड़ी खाली कर रहा था । वह वहां से साइकिल लेकर हॉस्पिटल पहुंचा आस पड़ोस के लोग भी छात्र को लेकर रावला हॉस्पिटल पहुंचे । छात्र के विद्यालय में मारपीट के बाद जहर के सेवन कर लेने की बात क्षेत्र में आग की तरह फैल गई । थोड़ी ही देर बाद रावला तहसीलदार पृथ्वी सिंह मौर्य, रावला थाना प्रभारी आलोक सिंह चारण, सब इंस्पेक्टर जियाराम हटीला, शिक्षा विभाग के अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गुरचरण सिंह मौके पर पहुंचे । रावला तहसीलदार पृथ्वी सिंह मौर्य ने डॉक्टरों को बच्चे पर गहनता से नजर रखने को कहा । उन्होंने पूरे मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया । सूचना के बाद बड़ी संख्या में लोग , निजी विद्यालय संचालक भी रावला राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे । छात्र दलित समुदाय से होने के कारण भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष राकेश खन्ना भी हॉस्पिटल पहुंचे तथा पूरे प्रकरण की जानकारी ली इस बीच देर शाम छात्र के पिता निरंजन सिंह पुत्र जरनेल सिंह मजबी सिख निवासी वार्ड न.9 रावला द्वारा रावला थाना में एक परिवार सौंप कर आरोप लगाया कि प्रार्थी का पुत्र गुरप्रीत सिंह कक्षा दसवीं मे बी आर सीनियर सेकेंडरी स्कूल रावला मे पढता है । सोमवार को विद्यालय में किसी विषय का दसवीं कक्षा का टेस्ट किसी अध्यापक द्वारा लिया गया । टेस्ट लेने के बाद अध्यापक द्वारा प्रार्थी के पुत्र को कक्षा में ही छात्रों के सामने मुकों - लातों से पीटा ,जमीन पर गिरा कर ठोकरे मारने के आरोप लगाये । उसके बाद ग्रुरप्रीत सिंह 14 वर्षीय आधी छुट्टी में घर आया । घर आकर प्रार्थी को फोन किया की मेरे को बेवजह स्कूल में पीटा गया है । मैंने जहर खा लिया है और घर से कुछ दूरी पर जाकर बेहोश हो गया । परिवाद की पुलिस ने गहनता से जांच शुरू कर दी है

"इनका कहना है"
निजी विद्यालय के छात्र ने जहर खाया है । अध्यापक पर मारपीट के आरोप लगाए हैं । जांच कर रहे हैं विभागीय स्तर पर भी जांच करवाएंगे । अध्यापक या मैनेजमेंट जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी

गुरचरण सिंह संधू अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी घङसाना
IMG-20220822-WA0116.jpg