विधुत लाइन की चपेट में आने से दैनिक मजदूर की हुई मौत

in #jdvvnl2 years ago

Screenshot_2022_0802_064829.jpgविधुत लाइन की चपेट में आने से दैनिक मजदूर की हुई मौत

2 महीने पहले ही हुई थी युवक की शादी

रावला मण्डी / जयपाल जलंधरा। सोमवार सुबह करंट लगने से ठेकेदार के यहां कार्यरत प्राइवेट बिजली कर्मचारी की हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई ।घटना डंडी रोड पर हुई । घटना का कारण बताया जा रहा है कि केपीडी फिडर तथा रावला मंडी की लाइन ऊपर नीचे क्रॉस होती है ।कार्मिक द्वारा केपीडी फिडर को बंद करवा दिया गया लेकिन रावला मंडी की लाइन चल रही थी और वह चपेट में आ गया । उसके बाद युवक को बेहोशी की हालत में रावला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया । जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया वहीं परिजनों ने इसे बिजली बोर्ड प्रबंधन की लापरवाही करार देते हुए उचित मुआवजे की मांग की । मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 10 बजे रावला मंडी डंडी मार्ग केपीडी फिडर में चक दो केपीडी में एक किसान के खेत में ट्यूबवेल का‌ कनेक्शन किया जा रहा था इसके लिए डिस्कॉम के ठेकेदार के यहां मजदूर कुलवंत सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी 6 डीडी घङसाना लगा हुआ था । बिजली विभाग के अधिकारियों से हुई बात के अनुसार कुलवंत सिंह नए कनेक्शन लेने से पहले केपीडी फिडर में शटडाउन ले लिया था । लेकिन इसी पोल पर कस्बे की एक अन्य विद्युत लाइन भी गुजर रही थी कस्बे वाली लाईन के करंट की चपेट में आने के बाद कुलवंत सिंह जमीन पर आ गिरा । बेहोशी की हालत में उसे रावला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । इस घटना की जानकारी मिलते ही 6 डीडी के पूर्व सरपंच संदीप भुल्लर , रावला के पूर्व सरपंच डॉ सरजीत बरोका , किसान नेता राजू जाट सहित कई नागरिक व ग्रामीण पहुंच गये तथा मृतक युवक के आश्रितों को उचित मुआवजा दिलाने की माग की । सूचना मिलने पर तहसीलदार पृथ्वीराज मौर्य, रावला नायब तहसीलदार दलीप चौधरी , 365 नायब तहसीलदार त्रिलोक चंद मीणा, रावला द्वितीय थानाधिकारी इमरान खान , विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता सतीश कुमार व सहायक अभियंता फरमान सिह मौके पर पहुंचे और परिजनो से समझाइश की तथा नियमानुसार मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन दिया। तब परिजन व जनप्रतिनिधि माने और 10 बजे शव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया । जो दोपहर को 2 बजे पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया ।