रावणा राजपूत समाज की सेकड़ों मातृशक्ति द्वारा सावन महोत्सव का भव्य आयोजन*

in #jodhpur2 years ago

*IMG-20220718-WA0017.jpg
अखिल राजस्थान रावणा राजपूत महासभा, जिला जोधपुर (महिला प्रकोष्ठ) के तत्वावधान में मातृशक्ति द्वारा "सावन महोत्सव" कार्यक्रम का आयोजन माहेश्वरी भवन, में रावणा राजपूत समाज कि सकड़ों कि तादाद में एकत्र महिलाओं के बीच सम्पन्न हुआ। महिला जिला अध्यक्ष अरुणा भाटी और जिला महामंत्री कुसुम सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल राजस्थान रावणा राजपूत महासभा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र रावणा एवं महिला प्रदेश अध्यक्ष रामलीलावती भाटी थे। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉ सोनल परिहार, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्योतिषचार्य जगदीश पंवार, गोविन्द सिंह गहलोत, महिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराधा चौहान थे। मुख्य अतिथि वीरेन्द्र रावणा व रामलीलावती भाटी ने आयोजन समिति से जुडी प्रतिभा तंवर, कुसुम सिंह, रासमणि चौहान, मोनिका चौहान द्वारा प्रायोजित व्यवस्थाओं की एवं समस्त महिला जिला टीम की प्रशंसा की और युवा महिला अध्यक्ष राखी गहलोत ने समस्त कार्यक्रम की व्यवस्था व सुरक्षा की जिम्मेदारी लेकर महिलाओं का हौसला बढ़ाया।
विशेष प्रस्तुति रही चर्चा में
समारोह का मुख्य आकर्षण उदयपुर की ज्योति पंवार द्वारा प्रस्तुत तलवार नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। वही लक्ष्य फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा विशेष प्रस्तुतियों के तहत महिलाओं को आत्मरक्षा के तहत सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग के लिए प्रेरित करने के लिए भूमि पूरण सिंह व उर्वशी राठौर द्वारा सेल्फ डिफेन्स का प्रदर्शन करके दिखाया। और डांस इवोल्यूशन ग्रुप द्वारा समाज की छोटी बच्चियों ने नृत्य प्रस्तुत किया। मंच संचालन आरजे पीयूष वह मानसी तोमर द्वारा किया गया।
यह रही सावन महोत्सव महिलाओं के लिए विभन्न प्रतियोगिता
कार्यक्रम सयोंजक प्रतिभा तंवर ने बताया कि सावन महोत्सव महिलाओं के लिए विभन्न प्रतियोगिता एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, रेम्प वॉक सहित स्माइली फेस, बूटीफुल आईज, लम्बे बाल आदि के लिए जजस अक्षिता, ज्योति पंवार, मॉडल खुसबु दहिया को आमंत्रित किया गया। युवा महिला अध्यक्ष राखी गहलोत ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष राजश्री व विजयलक्ष्मी शेखावत ने वार्ड स्तर तक महिलाओं से जमकर सम्पर्क किया।IMG-20220718-WA0018.jpg

Sort:  

Good

Good news

Nice

Good coverage

Sabka bahot bahot aabhar