भोपा में बालाजी जन्मोत्सव शोभायात्रा का आयोजन

in #balaji2 years ago

मुज़फ्फरनगर IMG-20220417-WA0056.jpgभोपा- कस्बे में रविवार को धूमधाम से बालाजी शोभायात्रा निकाली गयी ग्रामीणों ने जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत किया और शोभायात्रा में शामिल होकर ऐतिहासिक क्षणो के गवाह बने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल ने फीता काटकर शोभायात्रा का उद्घटान किया लोगों ने डीजे की धुन पर थिरक कर जमकर गुलाल उड़ायाIMG-20220417-WA0058.jpg

सेवार्थ क्लब भोपा के सौजन्य से रविवार को कस्बे में बालाजी शोभायात्रा का आयोजन किया गया भोपा के भूमिया मंदिर पर शोभायात्रा का उद्धघाटन जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल ने फीता काटकर किया इस अवसर पर अमित चौधरी ब्लॉक प्रमुख सदर, तरुण कुमार भोपा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, रविन्द्र प्रधान अथाई, बब्बू राठी पूर्व जिला पँचायत सदस्य, समाजसेवी जोगेंद्र वर्मा, डॉक्टर ध्रुवपाल वालिया एवं सेवार्थ क्लब के सदस्यों सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे यह शोभायात्रा भूमिया मंदिर प्रांगण से प्रारम्भ होकर कस्बे के मुख्य मार्गो से गुजरती हुई मंदिर प्रांगण में आकर समाप्त हुई शोभायात्रा में सेवार्थ क्लब के अध्यक्ष प्रदीप वालिया , संरक्षक शीनू अग्रवाल, अजय जैन, हिमांशु गोयल, सतीश धीमान, राखी कश्यप, राकेश डिश वाले, अनुज मलिक, अंकित शर्मा, पारुल शर्मा, राहुल शर्मा, बंटी, आदि का विशेष सहयोग रहा

डीजे की धुन पर थिरके युवा जमकर उड़ा गुलाल

शोभायात्रा में भक्तों द्वारा डीजे की धुन पर नृत्य कर जमकर गुलाल उड़ाया गया शोभायात्रा जिस मार्ग से भी गुजरी वही मार्ग जयकारों से गूँज उठा और सारा माहौल भक्तिमय हो गया डीजे की धुन पर नाचते गाते युवाओ ने ग्रामीणों के मन मे जोश भर दिया

ग्रामीणों ने किया भक्तों का प्रसाद वितरण कर स्वागत

शोभायात्रा के दौरान ग्रामीणों ने जगह जगह भंडारा कर शोभायात्रा का स्वागत किया ग्रामीणों ने कही शर्बत की छबील लगाई तो कही भक्तों को प्रसाद में हलवे का वितरण किया शोभायात्रा के स्वागत को लेकर युवाओं में जोश दिखाई दिया युवाओं ने सुबह से ही शोभायात्रा के स्वागत के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी थी युवाओं ने छबील वाले स्थानों पर सफाई कर अच्छे से व्यवस्था बनाने में सहयोग करते हुए भक्तजनों का स्वागत किया

IMG-20220417-WA0077.jpgसुरक्षा रही चाक-चौबंद ड्रोन से किया गया मार्गो का निरीक्षण

कस्बे में बालाजी शोभायात्रा के चलते पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही पुलिस ने मार्गों का निरीक्षण करने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद से रूट चेकिंग की थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज राय स्वयं पुलिस कर्मियों के साथ शोभायात्रा के रुट की चेकिंग करते नजर आए