रतन टाटा को तिरंगा देने वाली महिला कौन है? आनंद महिंद्रा के साथ भी फोटो

in #india2 years ago

देश की आजादी के 75वें वर्ष के जश्न को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इसके तहत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत मुंबई की पोस्‍टमास्‍टर जनरल दोनों उद्योगपतियों आनंद महिंद्रा और रतन टाटा को तिरंगा देती हुई नजर आ रही हैं. सीनियर नौकरशाह हैं स्‍वाति पांडे
डाक विभाग उपलब्ध करा रहा है तिरंगा
भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे कर रहा है. इस मौके पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया (Azadi Ka Amrit Mahotsav) जा रहा है. इस अमृत महोत्सव के बीच दो उद्योगपतियों को एक महिला तिरंगा देती हुई नजर आई है. ये उद्योगपति हैं रतन टाटा (Ratan Tata) और आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra).

महिला के साथ दोनों उद्योगपतियों की तस्वीर को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. इसके बाद सभी के दिमाग में एक ही सवाल घूम रहा है कि आखिर ये महिला है कौन, जो दिग्गजों को राष्‍ट्रीय ध्‍वज देती हुई नजर आ रही है. तो चलिए आपको बता देते हैं.

कौन है वो महिला? दरअसल, देश की आजादी के 75वें वर्ष के जश्न को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इसके तहत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. लोग अपने घर और दफ्तर पर तिरंगा लगा रहे हैं. इसी अभियान के तहत मुंबई की पोस्‍टमास्‍टर जनरल दोनों उद्योगपतियों को तिरंगा देती हुई नजर आ रही हैं. रतन टाटा और आनंद महिंद्रा के साथ नजर आ रही महिला का नाम स्‍वाति पांडे है और वो मुंबई की पोस्‍टमास्‍टर जनरल हैं. आनंद महिंद्रा ने किया ट्वीट

आनंद महिंद्रा ने फोटो ट्वीट कर लिखा- 'हर घर तिरंगा अभियान के तहत मुंबई की पोस्टमास्टर जनरल स्वाति पांडे से तिरंगा प्राप्त करना एक सम्मान की बात थी. हमारी डाक प्रणाली में झंडा ऊंचा रखने के लिए स्वाति का धन्यवाद. यह अभी भी हमारे देश की धड़कन है'.

As a part of the #Har Ghar Tiranga Campaign, it was an honour to receive the “Tiranga” from Postmaster General, Mumbai, Swati Pandey. Thank you Swati for keeping the Flag flying high in our postal system. It’s still the heartbeat of our nation!#Azadi ka Amrit Mahotsav pic.twitter.com/yl0B0BRxZX

— anand mahindra (@anandmahindra) August 12, 2022
अश्विनी वैष्णव के साथ कनेक्शन

अब आप सोच रहे हैं कि रतन टाटा और आनंद महिंद्रा को तो स्वाति पांडे ने तिरंगा भेंट की. फिर अश्विनी वैष्णव ने क्यों फोटो ट्वीट किया है. तो बात ऐसी है कि अश्विनी वैष्‍णव डाक विभाग के मंत्री हैं. इसलिए उन्होंने तस्वीरें शेयर की हैं.

सीनियर नौकरशाह हैं स्‍वाति पांडे

स्‍वाति पांडे सीनियर नौकरशाह हैं. वर्तमान में वो पोस्‍टमास्‍टर जनरल के रूप में भारतीय डाक को रिप्रजेंट करती हैं. 2016 से 2018 के बीच वो चिल्‍ड्रेन फिल्‍म सोसाइटी की सीईओ के रूप में भी काम कर चुकी हैं. इसके अलावा स्वाति पांडे ने परमाणु ऊर्जा विभाग में प्रशासनिक निदेशक के तौर पर भी काम किया है. इसके अलावा वो एक फिल्म निर्माता भी हैं और उन्हें प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. हर घर तिरंगा कैंपेन के तहत डाक विभाग ने 10 दिनों में एक करोड़ से अधिक राष्‍ट्रीय ध्‍वज बेचे हैं. भारतीय डाक विभाग लोगों को 20 इंच चौड़ा और 30 इंच लंबा तिरंगा सिर्फ 25 रुपये में उपलब्ध करा रहा है.Screenshot_2022-08-14-22-07-07-78.png

Sort:  

Please like my post 🙏🙏