'श्रीलंका को दें नया रूप' सम्मेलन में बोले श्रीलंकाई राष्ट्रपति, अभी 1 साल झेलना होगा आर्थिक संकट।

in #crisis2 years ago

CLIMATE-UN-1_1657540496889_1657540723109_1657540723109.jpeg

श्रीलंका। भीषण नकदी संकट झेल रहे भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने ऐसी संभावना व्यक्त की है कि श्रीलंका को अभी आने वाले एक साल तक इस भीषण आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है। विक्रमसिंघे ने शुक्रवार को एक आयोजन में कहा कि संकटग्रस्त इकोनॉमी को उबारने के लिए दूसरे तरीके से सोचना होगा और लॉजिस्टिक्स और न्यूक्लियर एनर्जी जैसे नए क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करना होगा।

वहीं रानिल विक्रमसिंघे ने ‘श्रीलंका को दें नया रूप’ मुद्दे पर आयोजित सम्मेलन में कहा कि श्रीलंका में किए जाने वाले आवश्यक सुधारों के लिए ऊंचे टैक्स की भी आवश्कता होगी। रानिल ने कहा, ‘‘मेरी संभावना है कि आगामी छह माह से एक वर्ष तक यानी अगले वर्ष जुलाई तक हमें अभी घोर संकट का सामना करना पड़ेगा। साथ ही श्रीलंका के पुनरुद्धार के लिए देश को लॉजिस्टिक्स और न्यूक्लियर एनर्जी जैसे नए क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करना होगा।