जगदीप धनखड़ को एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया, पीएम मोदी क्या बोले

in #politics2 years ago

india.webp

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे.

एनडीए के उम्मीदवार के तौर पर धनखड़ के नाम की घोषणा करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि धनखड़ एक किसान पुत्र हैं और उन्होंने खुद को जनता के राज्यपाल के तौर पर स्थापित किया है.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, "भाजपा और एनडीए उपराष्ट्रपति पद के लिए प्रत्याशी किसान पुत्र जगदीप धनखड़ जी को घोषित करती है."

उन्होंने कहा, "जगदीप धनखड़ जी पश्चिम बंगाल के अभी गवर्नर हैं और लगभग तीन दशक तक सार्वजनिक जीवन में काम किया है."

इस एलान से एक दिन पहले ही जगदीप धनखड़ की दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई थी.

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं

बीजेपी के नेताओं ने कहा कि धनखड़ बीते तीन दशकों से अधिक समय से सार्वजनिक जीवन में हैं और उनका जीवन नव-भारत की भावना को दर्शाती है. उन्होंने कई सामाजिक और आर्थिक बाधाओं की चुनौतियों को पार करते हुए अपना मार्ग प्रशस्त किया है और लक्ष्य पाया है.

धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, "किसान पुत्र जगदीप धनखड़ अपनी विनम्रता के लिए जाने जाते हैं. उनके पास क़ानूनी, विधायी और गवर्नर के पद से जुड़े अनुभव हैं. उन्होंने हमेशा किसानों, युवाओं, महिलाओं और वंचितों की भलाई के लिए काम किया है. हमें खुशी है कि वह हमारे उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं."

Sort:  

Please Sir. Likes my news

Ok

Sir please like my news

Ok

प्रभु हमारी खबर पर भी कृपा कर दीजिए
हम आपके हैं, हमको भी अपना समझ लीजिए

Ok

हमारी खबरे लाइक करे

Ok

Good job

Vote for my all post 😃

Ok

Hi सर मैं धर्मवीर गुप्ता मेरे खबर को भी लाइक कर दिया करिये सर।

support guys

Ok

hamari khabro ko bhi like kar do please

Ok

Sir please like my news.

Please like my news sirr 🙏