Monkeys attack: ताजमहल में नहीं थम रहा बंदरों का उत्पात, एक बार फिर स्पेनिश महिला को काटा

in #etah2 years ago

आगरा में मंगलवार को ही डीएम ने बैठक बुलाई थी, जिसमें बंदरों को पकड़ने के लिए एक्शन प्लान पर चर्चा हुई। बुधवार की सुबह ताजमहल में बंदरों ने एक बार फिर विदेशी पर्यटक पर हमला कर दिया।
Screenshot_2022-09-21-15-41-40-74_9917c490a6e042b6281de550e45a1525.jpg
ताजमहल में बंदरों का उत्पात थम नहीं रहा। बुधवार को एक बार फिर विदेशी पर्यटक पर बंदरों ने हमला कर दिया। सुबह के वक्त स्पेनिश महिला टिकट विंडो से टिकट ले रही थी, तभी उसे बंदर ने काट लिया। जिला अस्पताल में पर्यटक को एंटी-रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया। दो दिन पूर्व सोमवार को भी विदेशी महिला समेत बच्चे को बंदरों ने काट लिया था।बता दें कि ताजमहल में बंदरों का उत्पात बढ़ता ही जा रहा है। बीते 15 दिनों में चार पर्यटकों पर बंदर हमला कर चुके हैं। इनमें से तीन को काटकर घायल कर दिया था। विश्व धरोहर स्मारक पर बंदरों के उत्पात के कारण विदेशी पर्यटक बुरा अनुभव लेकर लौट रहे थे। सोमवार को भी स्पेनिश महिला और एक बच्चे को बंदरों ने काट लिया था। मंगलवार को ही नवागत डीएम नवनीत सिंह चहल ने बंदरों की समस्या को लेकर बैठक की थी। ताजनगरी में बंदरों के उत्पात और हमलों से निजात के लिए बैठक में एक्शन प्लान पर चर्चा हुई। डीएम ने नगर निगम व वन विभाग से कार्य योजना मांगी है। मथुरा की तर्ज पर बंदरों को पकड़ा जाएगा, लेकिन बैठक के अगले ही दिन बंदरों के हमले की एक और घटना हो गई।

Sort:  

सर मैंने आपकी यहां तक की सभी खबरों को लाइक कर दिया