सात अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई

in #etah2 years ago

Screenshot_2022-09-09-10-28-15-51_9917c490a6e042b6281de550e45a1525.jpg
एटा। गिरोह बनाकर अपराध करने के मामले में कोतवाली देहात पुलिस ने सात लोगों ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इनमें नेपाल, पश्चिम बंगाल सहित फर्रुखाबाद और मैनपुरी के पांच आरोपी शामिल हैं।

कोतवाली देहात प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि कुरावली थाना क्षेत्र के गांव रुस्तमपुर निवासी अवनेश कुमार, गांव कल्यानपुर निवासी सत्यवीर सिंह व फर्रुखाबाद जनपद के कायमगंज थाना क्षेत्र के गांव लुधइया निवासी जयपाल का एक गैंग है। वर्ष 2018 में रुस्तमपुर निवासी सत्यप्रकाश की हत्या कर दी थी। वहीं 28 जनवरी 2022 का आरोपियों ने कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत छितौनी के पास बाईपास पुल के ऊपर फिरोजाबाद के एका थाना क्षेत्र के गांव निनावली निवासी मीना की हत्या कर शव को फेंका था।इनके अलावा इसी साल जनवरी में पश्चिम बंगाल के मालदा जनपद के हजादपुर निवासी हबीब व नेपाल के नयागांव निवासी पद्म सिंह को 251 किलो गांजा ले जाते पकड़ा था। कोतवाली नगर के अलीगंज चुंगी निवासी राहुल व कोतवाली देहात के आवास-विकास निवासी राजीव से छह अप्रैल को 24 किलो गांजा बरामद हुआ था।आरोपियों की आपराधिक गतिविधियों से अशांति और लोगों में भय का माहौल बन रहा था है। इसी के लेकर गैंगस्टर एक्ट में सातों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।