राहुल भट्ट की हत्या के विरोध में सड़कों पर कश्मीरी पंडित, चेताया-बिना सुरक्षा काम पर नहीं जाएंगे

in #etah2 years ago

बडगाम के चाडूरा तहसील में कर्मचारी राहुल भट्ट की हत्या के विरोध में कश्मीरी पंडितों ने जम्मू-श्रीनगर हाईवे और बारामुला-श्रीनगर राजमार्ग को को जाम कर आक्रोश जताया। यह प्रदर्शन देर रात तक चलता रहा। मौके पर पहुंचे कश्मीरी पंडितों ने शव को सड़क पर रखकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। Screenshot_2022-05-13-06-35-20-22_9917c490a6e042b6281de550e45a1525.jpg
बडगाम के चाडूरा में कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या के विरोध में पूरी घाटी में कश्मीरी पंडितों ने सड़क पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जम्मू-श्रीनगर हाईवे और बारामुला-श्रीनगर हाईवे को जाम कर आक्रोश जताया। कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने चेताया है कि बिना सुरक्षा के वे कार्य पर नहीं जाएंगे।

कश्मीरी पंडितों ने शव के साथ सड़क पर विरोध जताया

कश्मीरी पंडितों ने शव के साथ सड़क पर विरोध जताया और उप राज्यपाल के आने तक शव उठाने से इनकार कर दिया। देर रात तक जगह जगह विरोध प्रदर्शन चलता रहा। बाद में उप पुलिस महानिरीक्षक सुजीत कुमार के आश्वासन पर कर्मचारी शव उठाने को तैयार हुए। देर रात पार्थिव शरीर को जम्मू के लिए रवाना कर दिया गया। यहां राहुल के माता-पिता दुर्गानगर में रहते हैं।

प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के साथ-साथ प्रदेश सरकार की आलोचना की। कहा, सरकार कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा प्रदान करने में विफल रही है। उन्होंने सरकारों से पूर्ण सुरक्षा देने की मांग की। बडगाम की शेखपोरा पंडित कॉलोनी में रहने वाले कश्मीरी पंडितों ने सड़क पर धरना दिया।

कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा प्रदान करने में सरकार असफल
उन्होंने कश्मीरी पंडितों की लक्षित हत्याओं पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने प्रधानमंत्री, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे एक कश्मीरी पंडित ने कहा कि बार-बार लक्षित हत्याएं हो रही हैं और वो असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है कि कश्मीरी पंडितों को यहां बसाया जाएगा लेकिन वो यहां रह रहे कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा प्रदान करने में असफल रही।