ग्राम खेजरा में संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने एक दिवसीय सत्संग का आयोजन किया

in #mpguna2 years ago

IMG-20220530-WA0023.jpg
ग्राम खेजरा में संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने एक दिवसीय सत्संग का आयोजन किया, LED के माध्यम से लोगों ने सुने प्रवचन

तत्वज्ञान से समाज की कुरीतियों पर अब लगेगी लगाम

गुना-:रविवार को संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने तहसील गुना के ग्राम खेजरा में तहसील स्तरीय सत्संग का आयोजन किया गया | सभी श्रद्धालुओं ने LED के माध्यम से प्रवचन सुने | समाज में फैल रही कुरीतियों दहेज- प्रथा, नशा, चोरी- जारी, रिश्वतखोरी, भ्रूण हत्या जैसी प्रथा को संत रामपाल जी महाराज जड़ से खत्म कर रहे हैं| जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में एक दिवसीय विशाल सत्संग में चार वेद, 18 पुराण, छह शास्त्र ,पवित्र गीता, पवित्र कुरान, पवित्र बाइबल, पवित्र गुरुग्रंथ साहिब में छुपे गूढ़ रहस्यों को उजागर करते हुए यह सिद्ध कर दिया कि पूर्ण परमात्मा ही कबीर साहेब है |

संत रामपाल जी महाराज ने सत्संग में बताया है कि सारी सृष्टि के कुल मालिक कबीर परमेश्वर है यह वही परमात्मा है जो बनारस में काशी में भारतवर्ष की पवित्र भूमि पर सन 1398 संवत 1455 जेठ सुदी पूर्णमासी को बनारस के अंदर लहरतारा तालाब में विकसित कमल के फूल के ऊपर सतलोक से आकर नवजात शिशु का रूप धारण किया | यह वो परमात्मा है न किसी मां से जन्म नहीं लिया था सशरीर आए थे सशरीर चले गए थे | परमात्मा कौन है? उसकी पाने की विधि कौन सी है? पूर्ण संत की प्राप्ति यह तीन चीज कठिन है और हमें इनकी खोज करनी चाहिए |सत्संग से प्रेरित होकर कई श्रद्धालुओं ने नाम दीक्षा ली | सत्संग के बाद संत रामपाल जी महाराज द्वारा लिखित पुस्तक ज्ञान गंगा, जीने की राह आदि आध्यात्मिक पुस्तको का वितरण किया गया |

जिला सेवादार राजाराम, जिला मीडिया सेवादार कमलदास और तहसील सेवादार संतोष दास ने बताया है संत रामपाल जी महाराज जी का मुख्य उद्देश्य है कि समाज में सभी प्रकार की कुरीतियों जैसे नशा,शराब, बीड़ी सिगरेट, तंबाकू, दहेज़ लेन-देन इन सभी कुरीतियों को जड़ से खत्म करना है एवं स्वच्छ समाज का निर्माण करना है | सत्संग में उपस्थित सेवादार नवलदास, राजेशदास, मानसिंह दास,अंकितदास, विवेकदास, देवेंद्रदास, मुंशी दास हल्कीदासी, भारोसी दासी, नारायणी दासी,आदि भगत और बहने सेवा करते हुए नजर आए|IMG-20220530-WA0025.jpgIMG-20220530-WA0024.jpg

Sort:  

Nice