फर्रुखाबाद युवक की हत्या मे दो सिपाही दो होमगार्ड पर मुकदमा

in #farookhabad2 years ago

IMG-20220804-WA0006.jpg
फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के आदेश पर दो सिपाहियों और दो होमगार्ड के खिलाफ युवक की हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया इसमें अवैध वसूली का विरोध करने पर लाठी-डंडों से धारदार हथियार से 4 लोगों को घायल करने जिसमें एक की इलाज के दौरान मौत होने का आरोप लगा है कोतवाली क्षेत्र के गांव मौधा के मजरा नहा नहरैया निवासी अर्चना देवी ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के आदेश पर चीता मोबाइल पर तैनात सिपाही नरेंद्र सर्वेंद्र होम गार्ड सर्विस अरविंद के खिलाफ पति की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है इसमें आरोप लगाया कि पति सत्यभान पुत्र गुलशन जेड राजेश उनका पुत्र अमन दो बाइकों से 6 मई को भूडनगरिया नगला बाग एक शादी समारोह में गए थे रात को लगभग 1:00 बजे चारों लोग वापस आ रहे थे मंडी चौराहे के पास चीता मोबाइल के सिपाहियों ने नरेंद्र सर्वेंद्र और होमगार्ड सर्विस अरविंद ने अवैध वसूली के लिए इन्हें रोक लिया सत्यभान सहित चार लोगों को लाठी-डंडों से पीटकर जेब से 1600 रुपए छीन लिए सत्यभान ने बाइक स्टार्ट कर अधिकारियों से शिकायत करने की चेतावनी दी इस पर सिपाहियों होमगार्डों ने पीछा कर भट्टे के पास सत्यभान को बाइक समेत गिरा दिया लाठी-डंडों से धारदार हथियार से सत्यभान जेठ राजेश पुत्र गुलशन भतीजे अमन को पीट कर घायल कर दिया चारों घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया 7 मई को गंभीर हालात होने पर सत्यभान को सैफई रिफर कर दिया गया था इलाज के दौरान सत्यभान की मौत हो गई