फर्रुखाबाद तालाब में तब्दील नवाबगंज की सड़कें

in #farrukhabad2 years ago

IMG-20220521-WA0020.jpg
फर्रुखाबाद के नवाबगंज नाम सुन सुनकर ऐसा लगता है यहां नवाबी ठाठ होंगे लोग रियासतों के मालिक होंगे मखमली सड़कें होंगी और चारों और खुशी का साम्राज्य होगा एक कहावत है घर में नाई कठौता नाम धरो तखत सिंह बस यही हाल नवाबगंज का भी है इस समय तो सड़क तालाब बन गई हैं कमी है तो मछलियों की आलम यह है लोग गिरकर यहां चोटिल होते हैं और जब गंदा पानी उनके कपड़ों पर भारत-पाकिस्तान का नक्शा बना देता है तो बे हंसी के पात्र भी बनते हैं नारकीय स्थिति है नवाबगंज की नवाबगंज के कहने को तो नगर की श्रेणी में आ गया लेकिन अब तक यहां नगर पंचायत का एक भी चुनाव नहीं हुआ है जो जिम्मेदार यहां बैठे हैं बे क्या कर रहे हैं किसी को नहीं पता इसका विकास अब ना ग्राम विकास निधि से हो रहा है ना ही नगर विकास निधि से नवाबगंज थाना क्षेत्र के कस्बा अमर नगर पंचायत क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज के बाजार के मुख्य मार्ग को तालाब में तब्दील कर दिया गया बीते लगभग 1 सप्ताह से यही स्थिति है लोगों को जीवन जीना पड़ रहा है जलभराव के चलते आसपास के दुकानदार पूरे दिन खाली बैठे रहते हैं गंदा पानी कभी-कभी दुकानदारों के कपड़े अवश्य खराब कर देता है बाजार में आने वाले ग्रामीण भी कोई रास्ता तलाशते हैं कि बाजार में न जाकर अन्य किसी रास्ते से निकल जाएं लेकिन नगर पंचायत कर्मियों की मनमानी के चलते यह भी संभव नहीं हो पाता नगर की पंचायत के जिम्मेदार मलाई खाने में लगे हैं कर्मचारी नाला खुदवाने के नाम पर जगह-जगह नाला खुदवा कर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया ठेकेदार की मनमानी के चलते नाले पर कोई भी कार्य नहीं हो रहा है नवाबगंज वासियों का दुर्भाग्य है कि यहां के रास्तों से कोई मंत्री जी नहीं गुजरते एक मंत्री यहां से गुजर जाए तो फिर जिम्मेदारों को हाथ पैर हिलाने पड़ेंगे फिलहाल तो नगर पंचायत नवाबगंज को नर्क पंचायत बना दिया है