संत कबीर नगर आमी नदी में विसर्जन करने गए तीन बहनों के साथ भाई डूबा

in #farrukhabad2 years ago

IMG-20220910-WA0028.jpgIMG-20220910-WA0029.jpgIMG-20220910-WA0030.jpg
संत कबीर नगर आमी नदी में विसर्जन करने गए तीन बहनों के साथ भाई भी डूबा चारों की मौत से परिजनों में मचा कोहराम संत कबीर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर पठार गांव से गुजर रही आमी नदी में तीन सगी बहनों सहित चार की डूबने से मौत हो गई पुलिस ने काफी मशक्कत कर चारों के शव को बरामद किया चारों बच्चों के मौत की सूचना से घर में कोहराम मच गया खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र से होकर गुजरने वाली आमी नदी मैं पूजा का सामान विसर्जित करने पहुंचे तीन बहन के साथ भाई भी नदी के तेज धार में डूब गया सूचना पर पहुंचे ग्रामीण और स्थानीय पुलिसकर्मियों ने गोताखोरों की मदद से चारों बच्चों के शव को बाहर निकाला गया पूरा मामला जनपद के मगहर कस्बे में स्थित ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर पठार निवासी राजू पुत्र वीरेंद्र ने बताया कि उसका छोटा भाई 9 वर्षीय अजीत मौसी की लड़की 8 वर्षीय दीपाली रंजना रूबी मां संजू के साथ पूजा का कोसा प्रभावित करने आमी नदी के तट पर गए थे इस दौरान चारों नदी में गिर गए और वह नदी की तेज धारा में बह गए जब तक ग्रामीणों को सूचना मिलती तब तक चारों लोग नदी में डूब चुके थे स्थानीय गोताखोरों ने स्थानी चौकी इंचार्ज की मदद से ऑपरेशन चलाया गया जिसके बाद नदी में डूबे चारों शवों को बाहर निकाल लिया गया घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है वहीं एक साथ एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत से पूरे परिवार में मातम का माहौल है पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद ने बताया कि हवन सामग्री विसर्जित करने गए चार लोग नदी में डूबे यह नदी में डूबने से मौत हो गई चारों शवो को बाहर नदी से बाहर निकाला पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पुलिस ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है क्षेत्राधिकारी अंशुमन मिश्रा ने दी जानकारी