PNB बैंक मे करोड़ो का घोटाला,बैंक कर्मियों ने किया घोटाला

in #hanumangarh2 years ago

उच्च स्तरीय जांच कमेटी बना घोटाले की जांच करवाने की मांग
*जिला कलक्टर को किसानों ने सौंपा ज्ञापन
*पीएनबी चौहिलांवाली शाखा में करोड़ों रुपए के गबन का मामला
हनुमानगढ़ टाउन थाना क्षेत्र के गांव चौहिलांवाली स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा के अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से केसीसी व बचत खातों से छलपूर्वक रुपए निकाल गबन करने का मामला बुधवार को भी सुर्खियों में रहा। बुधवार को पीडि़त किसान उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाकर घोटाले की जांच करवा उपभोक्ताओं की राशि लौटाने की मांग की गुहार लेकर जिला कलक्टर के पास पहुंचे और मांगपत्र सौंपा। इस मौके पर पूर्व सरपंच रामनिवास चोयल ने आरोप लगाया कि पीएनबी की चौहिलांवाली शाखा में बैंक कार्मिकों की ओर से किसानों के साथ धोखाधड़ी कर किसानों के खातों से राशि निकालकर करोड़ों रुपयों का गबन कर लिया गया। इससे हजारों खाताधारक परेशानी झेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि बहुत से किसानों की यह राशि भारतमाला सड़क में अधिग्रहण भूमि के बेचान की है। इससे किसानों ने जमीन चले जाने पर आगे जमीन खरीद का भी करार कर रखा है। लेकिन समय पर भुगतान नहीं करने से साई पेटे दी गई राशि हाथ से जाने का डर सता रहा है। ऐसे हालात में इस घोटाले की जल्द से जल्द जांच करवाकर किसानों का पैसा लौटाया जाए ताकि बैंक का भरोसा कायम रह सके और किसान परेशानी से बच सके। जिला कलक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई कि इस गबन की जांच के लिए उच्चस्तरीय जांच कमेटी बनाई जाए। किसानों को आशंका है कि पैसा दूसरे खातों में डाला गया है। उन खातों को तुरन्त प्रभाव से फ्रीज किया जाए। बैंक कार्मिकों के खिलाफ सरकार की ओर से एफआईआर दर्ज करवाई जाए। किसानों का पैसा 15 दिवस में लौटाया जाए। उन्होंने बताया कि किसान अर्जुनराम पुत्र लेखराम के परिवार के एकमुश्त 1 करोड़ 20 लाख 50 हजार रुपए, गांव जाखड़ांवाली निवासी नथूराम बगडिय़ा के परिवार के 1 करोड़ 35 लाख रुपए का बड़ा गबन है उसकी तुरन्त जांच की जाए। बैंक से बनी सभी एफडी किसानों से मंगवाकर जांच की जाए क्योंकि एफडी लगभग फर्जी जारी की हुई है। किसान काशीराम पुत्र भागाराम जाट के 32 लाख 50 हजार रुपए एवं प्रभुदयाल पुत्र हरीराम जाट को 7 लाख के फर्जी भुगतान के गबन की तुरन्त जांच आदि की मांग की गई। इस मौके पर श्रवण कुमार, जसवन्त, प्रदीप, अर्जुन, सुभाष, काशीराम सहित कई किसान मौजूद थे। गौरतलब है कि गबन किए जाने से आक्रोशित चौहिलांवाली के ग्रामीणों ने मंगलवार को पीएनबी की चौहिलांवाली शाखा के कार्मिकों को बंधक बना लिया था। बैंक के उच्चाधिकारियों से हुई वार्ता के बाद ग्रामीण शांत हुए। उन्होंने करीब दो घंटे तक बैंक कार्मिकों को बंधक बनाए रखा।
Screenshot_20220701-171037__01.jpg

Sort:  

Ok

Good