गांव की ‘प्रतिभा’ बनी आईपीएस, ढोल-नगाड़ों के साथ किया स्वागत

in #hanumangarh2 years ago

IMG-20220601-WA0001.jpg

चौथी बार के प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में हासिल की सफलता

हनुमानगढ़। जिले के छोटे से गांव चक हरिपुरा की बेटी प्रतिभा जाट यूपीएससी परीक्षा क्लियर कर आईपीएस बनी है। मंगलवार को प्रतिभा जाट के गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों की ओर से ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचकर, रंग-गुलाल लगा व पटाखे फोडक़र स्वागत व अभिनंदन किया गया। परिवार की महिला सदस्यों ने बेटी का तिलक लगाकर स्वागत किया। वहीं बेटी प्रतिभा के गांव में आईपीएस बनने के बाद पहली बार पहुंचने पर पिता दयालसिंह की आंखें नम हो गई। ज्ञात रहे कि प्रतिभा ने चौथी बार के प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है। उनके पिता गांव मटोरियांवाली ढाणी में खेतीबाड़ी करते हैं। इस मौके पर पूर्व सरपंच भागीरथ ने बताया कि प्रतिज्ञा ने कक्षा 1 से 12वीं तक अपनी शिक्षा हनुमानगढ़ जंक्शन के नेशनल पब्लिक स्कूल से की। कक्षा 12 में जिला टॉप किया। प्रतिभा के पिता दयालसिंह गोदारा का सपना था कि उनकी बेटी आईपीएस ऑफिसर बने। उसी सपने को साकार करने के लिए प्रतिभा ने जी जान से दिन-रात मेहनत की। दिल्ली में आगे की शिक्षा ग्रहण करने के बाद तीन प्रयासों में जब प्रतिभा सफल नहीं हो पाई तो उनके पिता दयालसिंह ने बेटी को हौसला देते हुए हार न मानने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके बाद चौथे प्रयास में प्रतिभा ने अपने पिता का सपना साकर कर परिवार व गांव के साथ पूरे जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि बेटी प्रतिभा प्रशासनिक सेवा में चयनित होने वाली गांव की पहली बेटी है। अब से पहले गांव का कोई भी बेटा या बेटी प्रशासनिक सेवाओं में नहीं है। प्रतिभा के आईपीएस बनने से गांव की अन्य बेटियों और बेटों को प्रोत्साहन तो मिलेगा और साथ ही कोई भी व्यक्ति अपनी बेटी को बोझ न समझकर शिक्षित करने में प्रयास करेगा। प्रतिभा के पिता दयालसिंह ने बताया कि उन्होंने अपने पिता श्योकरण गोदारा की प्रेरणा से अपनी बेटी को आईपीएस बनाने का सपना देखा था। वास्तव में यह सपना उनका नहीं उनके पिता श्योकरण गोदारा का था। क्योंकि उनके पिता बेटियों को उस जमाने में भी शिक्षा से जोडऩे के लिए प्रयास करते थे और पूरे गांव में शिक्षा की अलख जगाने के लिए कार्य करते थे। आज केवल उसका और उसके पिता ही नहीं बल्कि पूरे गांव का सपना सच हुआ है। वहीं आईपीएस प्रतिभा गोदारा ने कहा कि सफलता हासिल करने का कोई शॉर्टकट नहीं है। केवल मेहनत, लग्न और परिश्रम से ही सफलता हासिल की जा सकती है। प्रतिभा के अनुसार अगर आपकी मेहनत और लग्न सच्ची है तो दुनिया कि कोई भी ताकत आपको सफल होने से नहीं रोक सकती। असफलता का मतलब यह नहीं होता कि हम कर नहीं सकते, बल्कि हम और ज्यादा मेहनत कर उसे सफलता में बदल सकते हैं।