एक ऐसी पार्टी जो जनता की राय लेकर देती है टिकिट

in #wortheumnews2 years ago

IMG-20220616-WA0011.jpg

ईमानदारी और विकास के नाम पर चुनाव लड़ेगी आप, भाजपा कांग्रेस होगी साफ : अमित भटनागर

आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशी चयन से पहले जानी जनता की राय।

बिजावर, छतरपुर// नगरीय निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी के कूदने से बिजावर की राजनीति गर्मा गयी है। आप नेता अमित भटनागर की अगुवाई में पार्टी ने जनता की राय से जल्द ही प्रत्याशी घोषणा के संकेत दिए है। आप कार्यकर्ता वार्ड नं 9, 6, 13, 7, 2, 3, 6 में पहुँचे जहां उन्होंने हमारा पार्षद कैसा हो अभियान चलाया, अभियान के तहत वार्ड के मतदाता कैसा पार्षद चाहते है, इस हेतु राय ली गयी साथ ही वार्ड की समस्याओं को भी जाना। आम आदमी पार्टी के पार्षद प्रत्याशी चयन प्रक्रिया में लोगों ने खूब दिलजस्वी दिखाई और बढ़चढ़कर भागीदारी निभाई। अमित भटनागर का कहना था कि ज्यादातर लोगों में पार्टी और नेताओं के प्रति आक्रोश है, लोगों का कहना है कि वोट मांगते समय कोई भी पार्टी जनता की राय नहीं लेती वोट के लिए जरूर नेता और पार्टियां जनता के बीच में आती हैं, उन्हें जातियों धर्म के नाम पर बांटा जाता हैं, उनका वोट हासिल करने के बाद, नेताओं की लूट और उपेक्षा ही जनता सहती है। जनता के बीच मे बात रखते हुए आप नेता अमित भटनागर का कहना था कि अगर हम पिछले 40 वर्षों की बात करें तो, राजनीति अपनी लक्ष्य और दिशा दोनों से भटक गई जिसका परिणाम है कि देश में भ्रष्टाचारी, बेरोजगारी, तानाशाही अपने चरम पर है। लोगों को जाति धर्म के नाम पर उन्हें बाँटकर उन्हें लूटने का खेल चल रहा है, जनता त्रस्त है, तो माफिया दलालों की चांदी है। राजनीति सत्ता से पैसा और पैसा से सत्ता का खेल हो गई है। आम आदमी पार्टी इस राजनीति को बदलने आयी है, ये लड़ाई जनता और नेताओं की है, आम आदमी पार्टी इसमे जनता के साथ है। अमित का कहना था कि आप बाहुबल के सामने जन बल, धन बल के सामने विचार बल और छल बल के सामने सच और नैतिकता की राजनीति खड़ी करेंगी। साथ ही अमित भटनागर ने कहा कि जनता कई बार से भाजपा, कांग्रेस को मौका दे रही है लेकिन इन दलों ने जनता को लूटने के अलावा कुछ नही किया जिससे जनता में जबरदस्त आक्रोश है, विकल्पहीनता के कारण जनता की मजबूरी का लाभ ये पार्टीयां उठाती आयीं है, पर इस बार जनता के सामने आम आदमी पार्टी का मजबूत और ईमानदार विकल्प सामने है, जनता आप के दिल्ली मॉडल से प्रभावित भी है और इस बार नगरीय निकाय में आम आदमी पार्टी को मौका देगी। आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने बताया कि पार्टी बिजावर नगर के सभी वार्डों में मजबूत और ईमानदार प्रत्याशी खड़ा करेगी। पार्टी के राहुल अहिरवार व विनोद अहिरवार ने कहा कि हमारे पास नगर के विकास का पूरा प्ररूप है और ईमानदारी से काम करने का भाव भी इसलिए इस बार जनता हमें मौका देगी और हम ईमानदार और विकास की राजनीति के राह पर चलकर बिजावर को आदर्श नगर पंचायत का शपथ पत्र जनता के बीच रखेंगे और अपनी शपथ अनुसार काम भी करेंगे।