*पीपलखूंट क्षेत्र में भारी वर्षा, नदी नाले उफान पर एक पक्का मकान ढहा*

in #pratapgarh2 years ago

IMG-20220823-WA0013.jpg

पीपलखूंट क्षेत्र में रात से अभी तक भारी बरसात जारी है क्षेत्र में कई नदी नाले उफान पर हैं क्षेत्र में भारी वर्षा से घंटाली में ऐराव नदी पुलिया से ऊपर जा रही है वहीं भारी मात्रा में पानी की चादर चली है। जिससे कि कई गांवों का संपर्क टूट गया है पीपलखूंट के ग्राम पंचायत मोरवानिया में धारणा रपट पुलिया पर तेज बहाव से पानी बह रहा है छात्र-छात्राओं का विद्यालय आना-जाना बाधित हुआ।माही बांध बांसवाड़ा के गेट खुलने के बाद पीपलखूंट माही नदी में पानी की आवक तेज हो गई है।तेज बारिश से पंचायत समिति पीपलखूंट के ग्राम पंचायत मोरवानिया के गांव धारणा में वागजी पिता हरदार का पक्का मकान ढह गया गनीमत रही कोई जनहानि एवं पशु हानि नहीं हुई है किंतु आर्थिक नुकसान हुआ है जानकारी विजय मीणा ने दी है प्रशासन से अनुरोध किया है निरीक्षण कर सहयोग प्रदान किया जाए।