जिला कलक्टर ने जल शक्ति अभियान के कार्यो की समीक्षा की

in #pratapgarh2 years ago

जिला कलक्टर ने जल शक्ति अभियान के कार्यो की समीक्षा कीIMG-20220606-WA0054.jpg

प्रतापगढ़, 6 जून। जिला कलक्टर सौरभ स्वामी की अध्यक्षता में सोमवार को मिनी सचिवालय सभागार में जल शक्ति अभियान व अमृत सरोवर योजना की बैठक लेकर अधिकारियों से जल शक्ति अभियान व केच द रेन 2022 के लक्ष्य व स्वीकृत कार्यो की विभागवार समीक्षा कर जिन विभागों ने कार्य नही लिए उन विभाग के अधिकारियों को कार्य लेकर जल्द से जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने बैठक में जल शक्ति अभियान, कैच द रैन, राजीव गांधी जल शक्ति योजना सहित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की समीक्षा कर दिए गए लक्ष्य को समय से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जल ग्रहण विभाग, वन विभाग, पंचायतीराज, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जल संसाधन, कृषि, उद्यान, नगर परिषद व नगर पालिका छोटीसादड़ी सहित विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा की।

बैठक में जल ग्रहण विभाग के अधीक्षण अभियंता देव कृष्ण वर्मा ने विभागीय कार्यो एवं योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश कुमार मण्डोवरा, नगर परिषद आयुक्त जितेन्द्र कुमार मीणा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता शैतानसिंह सहित संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया।