रेस्क्यू टीम की चार दिन की कड़ी मेहनत के बाद पांचवे दिन मिला दूसरे युवक का शव

in #pratapgarh2 years ago

VideoCapture_20220722-111038.jpgजिले के घंटाली थाना क्षेत्र के एराव नदी में 18 जुलाई रात को बहे दो भाइयों में से एक का शव तीसरे दिन बुधवार शाम को मिला. जबकि उसके भाई का शव रेस्क्यू टीम की चार दिन की कड़ी मेहनत के बाद पांचवे दिन सुबह बहने की जगह से 15 किलोमीटर दूर माही बैक वाटर में शव मिला. प्रतापगढ़ कलेक्टर सौरभ स्वामी ने बताया कि एक भाई के शव मिलने के बाद भी दूसरे लापता की तलाशी के लिए लगातार अभियान चलाया गया. जिसके बाद शुक्रवार सुबह दूसरे युवक का भी शव मिल गया. घंटाली थाना प्रभारी सोहनलाल ने बताया कि थान इलाके के बावड़ी गांव निवासी चार भाई जेतिया पुत्र डेलिया मईड़ा, राजेंद्र पुत्र मान सिंह, विजय पुत्र मान सिंह और सुखलाल पुत्र थावरा मईड़ा 18 जुलाई को एराव नदी के पार बख्तोड़ गांव में अपनी बुवा के यहां गए थे. रात करीब 11 बजे ऐराव नदी में होकर पैदल ही अपने गांव आ रहे थे. पानी का बहाव तेज होने से चारों भाई बह गए. इनमें से विजय और सुखलाल तैरकर किनारे पर पहुंच गए थे. जबकि जेतिया व राजेंद्र पानी के तेज बहाव में बह गए थे. इस पर पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमें 19 जुलाई से लगातार नदी में रेस्क्यू अभियान चलाया था. तीसरे दिन बुधवार को भी रेस्क्यू अभियान चलाया गया. जो करीब 15 किलोमीटर दूर माही बांध के बैक वाटर तक जारी रहा. जहां शाम करीब पांच बजे जेतिया का शव मिला. यह शव घंटाली थाना इलाके के नायन पंचायत के सालिया गांव के पास माही बैक वाटर में मिला था. वही गुरुवार को भी राजेन्द्र का शव नहीं मिला, लेकिम अगले दिन शुक्रवार सुबह राजेंद्र का शव भी बहने की जगह से 15 किलोमीटर दूर माही बैक वाटर में शव मिला.