कोरोना संक्रमण में एक बार फिर से इज़ाफा, बीते 24 घंटे में मिले 17135 नए मरीज़

in #indian2 years ago

Covid-19: मंगलवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 1506 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई. उधर राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित 3 और मरीजों की मौत हो गई, जबकि प्रदेश में 300 नये मामले सामने आये है.नई दिल्ली. कोरोना वायरस के संक्रमण में एक बार फिर से उछाल दिखने को मिला है. बीते 24 घंटे के दौरान देश भर में 17135 नए केस आए हैं. मंगलवार की तुलना में आज करीब साढ़े तीन हज़ार ज्यादा नए मरीज़ मिले हैं. इस बीच एक्टिव केस की संख्या 137057 पर पहुंच गई है. दिल्ली और महाराष्ट्र में एक बार फिर से नए मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है.

राजधानी दिल्ली ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है. मंगलवार को यहां कोरोना वायरस के 1506 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई. ये एक महीने में सबसे ज्यादा केस हैं. वहीं तीन संक्रमितों की मौत हो गई और संक्रमण दर 10 फीसदी से ज्यादा हो गया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 26 जून को दिल्ली में 1891 मामले आए थे.बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी की संक्रमण दर 10.63 फीसदी हो गई है.Screenshot_2022-08-03-10-56-28-72_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpg