पाली जिला कलक्टर ने रणकपुर बाँध का किया निरीक्षण

in #sadri2 years ago

जिला कलक्टर के प्रोत्साहन से भामाशाहो द्वारा वर्षा जल भराव क्षमता बढ़ाने के लिए बांध की मिट्टी निकासी का काम शुरू, बाँध में लगभग 4-5 करोड़ लीटर अतिरिक्त वर्षा जल हो सकेगा इकट्ठा।
जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने आगामी मानसून से पूर्व पेयजल स्त्रोतों को प्रभावी बनाने के मध्यनजर रणकपुर बाँध का निरीक्षण किया ।FB_IMG_1654619443482.jpg
उन्होंने आगामी मानसून से पूर्व बांध की भराव क्षमता बढ़ाने के लिए जमा अतिरिक्त मिट्टी की खुदाई के लिए भामाशाहो को प्रोत्साहित किया ।

जिला कलक्टर के प्रोत्साहन से भामाशाहो के सहयोग द्वारा बांध में खुदाई कर मिट्टी निकालने का कार्य तीव्र गति से शुरू किया जा चुका है ।

उन्होंने बताया कि बांध की खुदाई कर जमा अतिरिक्त मिट्टी निकालने के पश्चात बांध में 4 से 5 करोड़ लीटर अतिरिक्त वर्षा जल इकट्ठा हो सकेगा जोकि क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की समस्या के निवारण में अहम साबित होगा ।

जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जिले की पेयजल समस्या के निवारण के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं ।

इस अवसर पर जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण व भामाशाह मौजूद रहे ।