गाय के वायरल वीडियो पर नारलाई सरपंच ने ग्रामीणों से की यह अपील

in #cow2 years ago

कल कथित रूप से गाय को चारा पानी उपलब्ध नही होने का वीडियो सोशल मीडिया पर अज्ञात लोगों ने वायरल किया था।

मैं इस पर स्पष्टीकरण जारी करता हूं की :-

उक्त वायरल वीडियो राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने बरगद के नीच वृद्ध गाय का है। वीडियो में गाय को 20 दिन से चारा पानी उपलब्ध नही होने व ध्यान नही देने का आरोप लगाया गया है।

  • मैं बताना चाहता हूं की नारलाई में जैन भामाशाहो व अन्य गौ सेवकों द्वारा नियमित रूप से हरा चारा डाला जा रहा है।गांव का एक भी सार्वजनिक अवाला सूखा नही है। वीडियो में दिखाई दे रही गाय का मालिक 20 दिन से गाय का उपचार करवा रहा है। अगर बिस दिन तक गाय को चारा पानी नही मिलता तो मौत हो सकती थी। लेकिन वीडियो में गलत आरोप लगाए गए है।

मुझे आज इस वीडियो की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुचा तथा गाय के मालिक व पशु चिकित्सकों को बुलाया। गाय के मालिक ने स्पष्ट कहा कि वे गाय का लगातार उपचार कर रहे है,चूंकि गाय बूढ़ी होने के कारण स्वास्थ्य में सुधार की कमी देखने को मिली है।

  • गाय को उत्तम चिकित्सा सुविधा मिल सके इसको लेकर घाणेराव अस्पताल भिजवाया जा रहा है।

  • मैं समस्त ग्रामीणों से अपील करता हूं कि किसी प्रकार की समस्या व असुविधा होने पर तुंरत मेरे से सम्पर्क करें। जानकारी के अभाव में किसी प्रकार का ऑडियो,वीडियो जारी कर माहौल खराब करने की कोशिश नही करे।

    #निवेदक
    शेखर मीणा
    सरपंच
    ग्राम पंचायत नारलाई