अधीक्षण अभियंता प्रभाकर प्रसाद ने रेउसा का किया निरीक्षण

in #reusa2 years ago

IMG-20220713-WA0051.jpgरेउसा। आज अधीक्षण अभियंता प्रभाकर प्रसाद रेउसा क्षेत्र के मल्लापुर गांव पहुंचे। जहां पर उन्होंने परियोजना द्वारा किए गए स्टड निर्माण कार्य का जमीनी निरीक्षण कर अधिशासी अभियंता विशाल पोरवाल से जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा जो स्टड छतिग्रस्त हो गए हैं उनको पुनः निर्माण कार्य कर कटान रोकने का प्रयास किया जाए और जो निर्माण कार्य बचा हुआ है उसे पूर्ण कर फिनिशिंग किया जाए। गांव को कटान से बचाया जा सके पासिन पुरवा गांव के पास हो रहे कटान को बंबू कैरेट एवं परकूपैन लगाकर कटान रोका जाए। सिंचाई विभाग की देखरेख में किए गए स्टीम निर्माण कार्य की सराहना करते हुए पीठ वही घाघरा नदी के किनारे गांव कम्हरिया व शेखूपुर बढ़हिन पुरवा के ग्रामीणों से बातचीत की उन्हें बताया घाघरा नदी गांव के दाहिने साइड में कटान कर रही है जिस पर अधीक्षण अभियंता प्रभाकर प्रसाद ने बताया गांव को कटान से बचा लिया गया है पूर्ण तरह से सुरक्षित है जहां पर हल्का कटान हो रहा है उसे जल्द ही कटान से रोका जाएगा जो स्टड क्षतिग्रस्त हुए हैं। पानी कम होते ही उन्हें सुरक्षित कर लिया जाएगा बैराजो से लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। कार्यदायी संस्था सनेही एंड संस ने बताया कि परियोजना कई गावों की सुरक्षा करेगी जिसके चलते नदियां उफान पर चल रही है। साथ में सहायक अभियंता पुष्कर वर्मा अवर अभियंता आरिफ कमाल सहित ग्रामीण मौजूद रहे।