अंगद का पैर बनी जल भराव की जटिल समस्या

in #hathras2 years ago

अंगद का पैर बनी जल भराव की जटिल समस्या

सासनी- 3जून। ग्राम बिजाहरी को नानऊ मार्ग व नगर से जोड़ने वाला सम्पर्क मार्ग के दोनों ओर बनी नालियों की समुचित निकासी न होने व जल भराव के कारण यहाँ से गुजरने वाले राह गीरों को भारी परेशानी होती है। इसी मार्ग में आशा नगर ,शाह बिलाली की दरगाह, आस्ताना व बच्चों के स्कूल भी हैं।

IMG-20220603-WA0104.jpg
जहाँ से सैकड़ों लोगों का रोजाना आवागमन होता है।इसी रास्ते में बगीची के सामने की पुलिया व नालियों की दैनिक रूप सेद नियमित सफाई न होने से नालियों का पानी उफन कर सड़क पर फैल गया है जिससे आस्ताने व शाह बिलाली की दरगाह पर पहुंचने वाले अकीदतमंद और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।ऐसी बात भी नहीं कि प्रशासन को इसकी जानकारी ना हो। कई बार समाचार पत्रों के माध्यम से भी इस समस्या को दर्शाया गया परंतु प्रशासन अभी तक इस समस्या को हल करवाने में पूरी तरह असफल रहा है ।इस प्रकार यह समस्या प्रशासन के लिए अंगद का पैर बनकर रह गई है। जिससे यहाँ के लोगों में भारी गुस्सा है।जो कभी भी तूफान की तरह सड़कों पर आ सकता है। अब जरूरत है अंगद का पैर बनी समस्या को समाप्त करने के लिए प्रशासनिक शक्ति की। अब देखना यह है कि प्रशासन कौन सी शक्ति का इस्तेमाल करके इस समस्या का हल निकाल पाता है।