अलीगढ़ के एसएसआईटीएम कॉलेज में पूरे साल नहीं चली द्वितीय वर्ष डी फार्मा की क्लास

in #alighar2 years ago (edited)

College Building of Shivdan Singh Institute of Technology and Management Aligarh_Campus-View.jpg

#अलीगढ़–शिवदान सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज में पूरे साल नहीं चली डिप्लोमा ऑफ फार्मेसी के छात्रों की क्लास*

जब पेपर का समय नजदीक आया तो उससे 2 महीने पूर्व कॉलेज ने चलवाई क्लास

पूरी साल क्लास ना चलने की वजह से कुछ छात्रों को पेपरों में अपने फेल होने की लग रही आशंका,जिसके चलते छात्र नहीं जमा कर रहे फीस

कुछ छात्र अपने परिवार की आर्थिक स्थिति के चलते नहीं जमा कर पा रहे फीस

कॉलेज वालों ने कहा कि 14.05.2022 यानी आज एग्जाम फॉर्म भरने की लास्ट डेट है अगर आप फीस जमा नहीं करते तो आपका एग्जाम फॉर्म नहीं भरा जाएगा

वहीं दूसरी तरफ फार्मेसी के डायरेक्टर राजन कोटियार गुरु शब्द का प्रयोग कर मैसेज करने पर छात्र से भड़के,कहा गुरु शब्द होती है टपोरी भाषा

डी फार्मा की द्वितीय वर्ष जब शुरू हुई तो जब छात्र ने कॉलेज के सीईओ से क्लास के सुरु होने के बारे में जानकारी ली तो सीईओ भी भड़क गए, और छात्रों को गाली देकर बात करने लगे

कहा कि कितनी भी फीस जमा करी हो उससे मुझे मतलब नहीं लेकिन मैं तुझसे कॉलेज में नाक रिगाड वालूंगा,अपनी गलती मानने को तयार नहीं थे सीईओ

डिप्लोम ऑफ फार्मेसी के डायरेक्टर और सीईओ की ऑडियो वायरल

अलीगढ़ के इगलास रोड पर वने एसएसआईटीएम कॉलेज का हे पूरा मामला

College Building of Shivdan Singh Institute of Technology and Management Aligarh_Campus-View.jpg