सासनी: चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर ने सीएचसी में लगवाई प्याऊ,

in #up2 years ago (edited)

सीएचसी में पानी के लिए लगवाई प्याऊ
IMG-20220518-WA0021.jpg

सासनी- 18 मार्च। भीषण गर्मी और चिचिलाती धूप से सूखते कंठ को तर-ओ-ताजा करने के लिए नगर पंचायत चेयरमैन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एक पानी की टंकी स्थापित कर लोगों को गर्मी से निजात दिलाने का कार्र किया है। जिससे लोग राहत महसूस कर रहे है।
IMG-20220518-WA0019.jpg
बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अपने दादा दादी स्व0 श्रीमती मनका देवी एवं स्व0 श्री प्रेमराज सिंह माहौर की स्मृति में शीतल पेयजल हेतु प्याऊ लगवाते वक्त चेयरमैन ने कहा कि गर्मी में सभी को पानी कीआवश्यकता होती है। यदि मनुष्य के शरीर में पानी की कमी हो जाए तो उसे उल्टी दस्त जैसी बीमारी जकड लेती है। ऐसे व्यक्ति को काफी मंहगा उपचार कराना होता है। इससे बेहतर है कि बीमारी आने से पूर्व ही अपने शरीर के पानी की पूर्ति रखें। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस0पी0 सिंह, डॉ0 एम0आई0 आलम, बी. पी.एम प्रदीप शर्मा, सुनहरी लाल, दीपेश वर्मा आदि उपस्थित रहे।IMG-20220518-WA0020.jpg