फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर ने की मेडीकल स्टोर की जांच,वीडीओ हुआ वायरल, डीएम ने दिए जांच के निर्देश,

in #uphathras2 years ago

फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर ने की मेडीकल स्टोर की जांच,वीडीओ हुआ वायरल,डीएम ने दिए जांच के निर्देश,

IMG-20220529-WA0007.jpg

सासनी। क्षेत्र के गांव लुटसान में फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर मेडिकल स्टोर की जांच करने पहुंचे तीन लोगों ने कमियां गिनाकर संचालक से पैसों की मांग की। मेडिकल संचालक ने सासनी कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में डीएम रमेश रंजन को प्रार्थना पत्र देकर मामले में आरोपियों के बिरूद् कार्यवाही की मांग की है। शिकायत का संज्ञान लेते हुए डीएम ने एसडीएम एवं एसीएमओ को मामले की जांच के निर्देश दिए है।
IMG-20220529-WA0008.jpg
दरअसल गांव लुटसान निवासी गनपत सिंह पुत्र गोविंद राम का गांव में ही मेडिकल स्टोरेज है। शिकायत में आरोप है कि शुक्रवार की दोपहर कार में सबार होकर सासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डा0 जीतेश नेत्र परीक्षण अधिकारी के पद पर संबिदा पर तैनात है। वह अपने साथ अन्य दो व्यक्ति सोनू एवं प्रदीप को लेकर गांव लुटसान पहुंचे। मेडीकल संचालक गोविंद राम का आरोप है कि ये तीनों व्यक्ति नशे की हालत में थे। और अपने आप को डा0 जीतेश ड्रग इंस्पेक्ट बताकर मेडीकल की कई शिकायतें बताकर दस्ताबेज मांगे। कार्रवाई का डर दिखाकर धमकाने लगे और ऊपर से कार्रवाई के तुम्हारे खिलाफ आदेश है। इस बात को लेकर सुविधा शुल्क की मांग करने लगे। अंदेशा होने पर मेडिकल संचालक ने उक्त लोगों की वीडियो बना ली। तब यह लोग मौके से भाग गए। उक्त प्रकरण की शिकायत मेडीकल संचालक द्वारा थाना दिवस में की गई है। आरोप है कि उक्त व्यक्ति डा0 जीतेश अपने आप को डीएम के स्टेनो का भतीजा बताकर क्षेत्र में लोगों को धमकाता है। डीएम रमेश रंजन का कहना है कि इस शिकायत से संबधित प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है।