अपराधियों के खिलाफ दें खबर पुलिस रखेगी उनपर नजर

in #hathras2 years ago

अपराधियों के खिलाफ दें खबर पुलिस रखेगी उनपर नजर

सासनी- किसी भी प्रकार के अपराधीके बारे में गांव के लोग अधिक जानते हैं मगर दुश्मनी मोल में न मिल जाए इसे लेकर डरते है। जब कि ऐसा नहीे है। यदि कोई पुलिस को अपराधीके बारे में सूचना देता है तो पुलिस उसका नाम गुप्त रखती है और अच्छे काम के लिए प्रोत्साहित भी करती है। यदि किसी को अपराधी के बारे में उसकी गतिविधियों के बारे में पता है तो पुलिस को अवश्य बताये
IMG_20220606_111503.jpg
यह बातें कोतवाली परिसर में एसडीएम राजकुमार सिंह एवं सीओ मनोज कुमार शर्मा की संयुक्त अध्यक्षा में हुई संभ्रात लोगों की बैठक में सीओ सिटी मनोज शर्मा ने लोगों को बताईं उन्होने पूर्व में सासनी की कई घटनाओं के बारे में लोगों को बताया तथा पुलिस द्वारा लोगों की सूचना पर अपराधियों को पकडकर सलाखों के पीछे भिजवाया। उन्होंने कहा कि गोकशी करने वाले हों या जुआ, सट्टा अथवा नशीला पदार्थ बेचने वाले हों सभीके बारे में पुलिस को सूचना दें जिससे अपराध पर नियंत्रण लगाया जा सके। उन्होने कहा कि आज अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। वहीं अवैध रूप से लोग नशे का करोबार आदि के करने वालों के खिलाफ पुलिसको बताये। उन्होंने कहा कि अपराधी के बारे में लगभग सभी को पता होता है। मगर व्यक्ति किसी झगडे में नही पडना चाहता इसलिए वह अपराधियों के बारे में खबर नहीं देता उन्होंने कहा कि यदि जनता चाहे तो अपराधों मंे भारी गिरावट आ सकती है। क्यों कि समाज ही मनुष्य के चरित्र को बनाता है। उन्होनंे अधिक से अधिक से अधिक रूप से अपराधियों के बारे में पुलिस को जानकारी दें ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इस दौरान अर्जुन सिंह , विष्णुकुमार, चंद्रपाल सिंह ,कुलदीप कुमार, अमित कुमार, नवल किशोर, प्रवेश कुमार, कालीचरन प्रधान, बनी सिंह, हरिओम, रामबाबू सिंह, यतेन्द्र कुमार, संतोष कुमार, प्रकाश, विजयपाल सिंह, कालीचरन, हबीब आदि मौजूद थे।