दस जून से होनी है सडकें पडी जर्जर

in #up2 years ago

दस जून से होनी है सडकें पडी जर्जर

सासनी- 30मई। गांव रूदायन में अखिल अखंड कोटि ब्रह्मांड नायक प्रभु श्री सीताराम जी की कृपा से संतों- वैष्णवों की पावन सानिध्य में श्री राधागोपाल जी मंदिर जीर्णोद्धार एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का अयोजन बडे ही भव्य रूप से भव्य कलश शोभायात्रा के साथ दस जून को किया जाएगा। इसके लिए दो दिन पूर्व ध्वजा रोहण भी किया गया है।
मगर यहां की सडक खराब होने के कारण श्रीमद्भागवत कथा सुनने वालों की भीड नहीं जुट सकेगी।
IMG-20220530-WA0102.jpg
ग्रामीणों ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का अयोजन बडे ही विशाल शिविर में होने जा रहा है। यहां वाहनों के लिए स्टेण्ड की भी सुविधा रहेगी। वहीं दूर दराज से आने वाले आगुंतकों के लिए भी स्थान दिया जाएगा। मगर इस सडक पर वाहनों के पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पडेगा। ग्रामीणों ने बताया कि आचार्य श्री एवं उनके साथ आने वाले संतों को इस मार्ग पर भारी परेशानी का सामना करना पड सकता है। हालांकि सांसद ने पीडब्लूडी को पत्र के माध्यम से सडक दुरस्तीकरण के लिए कहा है। मगर एक माह से अधिक समय हो जाने के बाद भी पीडब्लूडी के अफसरों की नींद नहीं खुली है। सडक खराब होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पडता है। रात्रि में तो कई दुपहिया वाहन चालक खराब सडक पर गिरने के कारण चुटैल भी हो चुके है। अब देखना यह है कि क्या सांसद के पत्र का और लोगों की परेशानी का ध्यान अफसरों को आता है या नहीं। यह बात सभी के जेहन में उठ रही है।