हनुमान व्याख्यान माला व सीताराम धुन का आयोजन किया गया

हिंद रक्षक समिति के तत्वावधान में गंज स्थित राम जानकी मंदिर में आयोजित हनुमान व्याख्यान माला व सीताराम धुन का आयोजन
किया गया

IMG-20220601-WA0037.jpgहनुमान व्याख्यान माला का व्याख्यान महामंडलेश्वर पंडित अजय पुरोहित जी के मुखारविंद से हुआ एवं सीताराम धुन को अवधूत 1008 पागल बाबा के मुखारविंद से श्रोताओं ने सुना। इस कार्यक्रम में पंडित मोहित राम जी पाठक भी उपस्थित हुए। गौरतलब है, कि पिछले कुछ दिनों से गंज के नवनिर्मित राम जानकी मंदिर में कई धार्मिक आयोजन किए जा रहे है इसी की कड़ी में एक कार्यक्रम का आयोजन हिंद रक्षक समिति अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर द्वारा किया गया जो कि रात्रि 8 बजे से शुरू होकर रात्रि 12 बजे तक चला जिसमें सैकड़ों श्रोताओं द्वारा हनुमान व्याख्यान माला व सीताराम धुन को सुना गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राम जानकी मंदिर के प्रमुख पुरोहित पंडित महादेव शर्मा, राठौर क्षत्रिय समाज अध्यक्ष सतीश राठौर , पार्षद संतोष शाक्य, कमलेश राठौर, अर्जुन राठौर, जितेन्द्र राठौर, तुलसीराम सेन, नूतन राठौर, हर्षा राठौर, सीमा परिहार, रेखा चौरसिया, सोनू ठाकुर, अर्चना राजपूत के साथ ही सैकड़ों की संख्या में श्रोतागणों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर धर्म का लाभ लिया।

Sort:  

Nice jay श्री राम

Naci