जिले में गर्भपात दवाओं की कालाबाजारी जोरों पर

in #mp2 years ago

02 Guna 04.jpgमेडिकल स्टोर संचालक की दुकान पर स्टिंग ऑपरेशन में हुआ खुलासा
गुना। जिले में गर्भपात की दवाओं का कारोबार जमकर फल फूल रहा है और इस गोरखधंधे की कालाबाजारी जोरों पर चल रही है। मेडीकल स्टोर संचालक अपने मनमाफिक दामों में बैंचकर लोगों को चूना लगाते हैं। इस तरह ब्लैक में दवाओं की खपत जमकर चल रही है।
दरअसल बात ये है कि यह खुलासा जब हुआ तो स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी कार्यवाही करने जा पहुंचे और जब कार्यवाही के संबंध में मीडियाकर्मियों ने जबाव मांगा तो अधिकारी वहां से मुंह छिपाते नजर आए और अपनी कार्यवाही की इतिश्री करके लौट गए। जबकि मेडीकल संचालक ने गर्भपात की दवा को चोरी छिपे बैंचने की बात भी कबूली थी। यह मामला कैंट थाना क्षेत्र के दुबे मेडिकल स्टोर का है जहां फर्जीवाड़ा करके डॉक्टर के बिना पर्चे के ही दवा दी जा रही थी। जबकि नियमानुसार कोई भी दवा डॉक्टर की सलाह के बगैर उपयोग नही कर सकते। बताया गया है कि उक्त मेडीकल स्टोर संचालक गर्भपात की दवा के अलावा और भी कई दवाओं को ब्लैक में बेचते हैं। गर्भपात की दवाओं की कालाबाजारी मामले में कार्यवाही करने मेडिकल पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी पी. बुनकर और डीआई शोभित तिवारी पहुंचे थे। जिनके द्वारा कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर दी गई और संचालक पर क्या कार्यवाही हुई इस बारे में उन्होंने मीडिया के कैमरों के समक्ष एक शब्द भी नही बोला। इस तरह जिलेभर में और भी तमाम नशीली दवाओं का खेल चल रहा है, लेकिन स्वास्थ्य महकमा हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है।