हरदोई में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ करेंगे आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल

in #health2 years ago

IMG-20220129-WA0030.jpg

हरदोई--विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ कल शनिवार को राज्य मंत्री,स्वतंत्र प्रभार आबकारी एवं मद्य निषेध नितिन अग्रवाल करेंगे,जिला महिला चिकित्सालय में प्रातः 11 बजे इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओपी तिवारी ने बताया कि दो अप्रैल से शुरू होकर यह अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा, मच्छरजनित बीमारियों से बचाव एवं लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से साल में तीन बार यह अभियान चलाया जाता है, जिनमें स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभागों का भी समन्वय होता है,इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग है,इसके अलावा बाल विकास एवं पुष्टाहार, शिक्षा, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, दिव्य जन कल्याण, पशु पालन, कृषि, नगर विकास, चिकित्सा शिक्षा एवं सूचना विभाग भी सहयोग करेंगे,मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया-15-30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा, जिसमें आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार के रोगियों, इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस के रोगियों, क्षय रोग के लक्षणयुक्त व्यक्तियों एवं कुपोषित बच्चों की सूची बनाएंगी,इसके साथ ही क्षेत्रवार ऐसे मकानों की सूची भी बनायेंगी जहां घरों के भीतर मच्छरों का प्रजनन पाया गया है ,इसके साथ ही आशा कार्यकर्ता उन घरों के प्रमुख स्थानों पर स्टीकर लगायेंगी जिन घरों में 15 वर्ष से कम आयु के बच्चे हैं या क्षय रोग के लक्षणयुक्त व्यक्ति हैं, इसके साथ ही संचारी रोगों से बचाव हेतु स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा स्कूलों, वीएचएनडी, मातृ समिति की बैठक में लोगों को जागरूक किया जाएगा |