पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा पुलिस कार्यालय मे दिये निर्देश*

in #hathras2 years ago

‼️ पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष मे जनपद के समस्त थानों की सभी महिला बीट आरक्षियों के साथ गोष्ठी कर दिये आवश्यक दिशा निर्देशIMG-20220621-WA0100.jpg ‼️

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त सभी महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सर्वप्रथम मीटिंग में उपस्थित प्रत्येक महिला बीट अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा करते हुए आपरेशन पहचान के तहत ‘पहचान एप’ पर बीट अधिकारियों के भ्रमण की फीडिंग सम्बन्ध में जानकारी की गई । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त महिला बीट अधिकारियों के मोबाईल पर डाउनलोड पहचान एप को आपरेट करने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई एवं सभी को अपनी – अपनी बीट में भ्रमण करने एवं महिला बीट रजिस्टर को अध्यावधिक करने हेतु हिदायत किया गया तथा ‘पहचान एप’ के माध्यम से अपनी बीट भ्रमण की फीडिंग दर्ज करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित समस्त महिला बीट अधिकारियों को बताया कि सभी लोग अपनी – अपनी बीट का भ्रमण करें एवं अपने बीट क्षेत्र में पडने वाले गांव/मोहल्लों में जाकर महिलाओं/बालिकाओं से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याऐं सुनें एवं ग्राम प्रधान/वीडीसी/सेक्रेटरी/आंगनबाडी/आशाबहू/सहायक अध्यापिकाओं/ग्राम चौकीदारो आदि की मदद से ज्यादा से ज्यादा चौपाल/मीटिंग का आयोजन कर क्षेत्र की महिलाओं/बालिकाओं को शासन द्वारा जारी ई-बुकलैट में दी गई शासन की विभिन्न महिला कल्याण सम्बन्धी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश