सीएम योगी ने 488 करोड की 88 योजनाओं का किया शिलान्यास एवं लोकार्पण

in #cm2 years ago

Screenshot_20221128-184012_Gallery.jpg

आगरा। उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त प्रदेश बनाने वाले सीएम योगी आदिनाथ को लोग बुलडोजर बाबा के नाम से बोलते हुए दिखाई देते हैं। माफिया और गुंडों की प्रदेश में कमर तोड़ी जा चुकी है।। अब छोटी सरकार के गठन का समय है, ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बड़ी सोच के साथ जनता के बीच पहुँच रहे हैं।। वह प्रदेश में आयोजित हो रहे प्रबुद्ध जन सम्मेलन में पहुँच कर जनता के बीच में अपनी सरकार की उपलब्धियों के साथ साथ भविष्य की रूपरेखा भी जनता को सीधे संवाद के माध्यम से बता रहे हैं।
आगरा के तार घर मैदान पर उन्होंने 487.67 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास आगरा को तोहफा दिया ।। 487 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास कर सीएम योगी ने जनपद की पॉश कॉलोनियों के साथ साथ मलिन बस्तियों और गांव की गलियों की भी चिंता दिखाई है।। तार घर मैदान पर आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में शहर और देहात से लगभग 10 हजार प्रबुद्ध जनों को बुलाया गया है।।

इस प्रबुद्ध जन सम्मेलनों को प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।। भाजपा भी प्रबुद्ध जन सम्मेलन में पूरी ताकत के साथ लगी हुई है।। भाजपा की योजना नगर निकाय चुनावों में विपक्ष का सूपड़ा साफ करने की है, यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी बूथ को केंद्र बनाकर नगर निकाय के चुनावों में चुनावी वैतरणी को पार करने के लिए दिन रात जुटी है।।

प्रमुख योजनाएं जिनका मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया ---

11.37 करोड़ रूपये की बसैया से मिढ़ाकुर तक रोड का निर्माण

7.67 करोड़ रूपये से बनी बिसरना मिलिक होते हुए बिल्हनी तक रोड़ का निर्माण

09 करोड़ रुपए से डौकी मंडी से कोलारा खुर्द तक रोड का निर्माण

9.93 करोड़ रुपये से कमला नगर मुख्य बाजार का सुंदरीकरण

6.34 करोड़ों रुपये से इरादत नगर छत्तापुरा वाया रहलई पुसैता रोड का निर्माण

4.49 करोड रुपए से फतेहाबाद से बरीपुरा सिकरारा रोड का निर्माण

9.75 करोड़ रुपये धमोटा रोड का निर्माण

तीन प्रमुख योजनाओं का किया लोकार्पण --

  • आगरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 156.67 करोड रुपए से जीवनी मंडी वाटर वर्क्स से ताजगंज तक 1200 एमएम की पानी की लाइन बिछाई गई है इससे ताजगंज को 24 घंटे जलापूर्ति हो सकेगी।। पाइप लाइन में सेंसर लगे हुए हैं इसके साथ ही घरों में स्मार्ट वाटर मीटर लगाए गए हैं ।।

  • जीवनी मंडी में 5.83 करोड रुपये से 100 सैया के आश्रय गृह का निर्माण

  • राष्ट्रीय राजमार्ग 19 से भावना स्टेट होते हुए आनंदा टावर तक 5.83 करोड रुपये से रोड का निर्माण

  • किरावली में 7.30 करोड़ रुपये से अग्निशमन केंद्र का निर्माण

  • कौरई में 1.70 करोड रुपये से छात्रावास का निर्माण

  • 1.37 करोड रुपये से बाह में हॉस्टल का निर्माण

  • 4.22 करोड़ रुपए से फतेहपुर सीकरी मंडी मिर्जा खान होते हुए नगला धीरू ओलैंडा रोड का चौड़ीकरण