सुप्रीम कोर्ट का निर्देश- एनआईओएस स्टडी सेंटर से 10 किमी की दूरी पर बनाएं परीक्षा केंद्र

in #india2 years ago

NIOS Centre: देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल (National Institute Of Open School) को आदेश दिया है कि वो अपने मान्यता प्राप्त संस्थानों से 10 किमी. की दूरी पर ही परीक्षा का केंद्र (Examination Centre) बनाएं. जिससे कि छात्र (Students) आसानी से और निश्चित रूप से परीक्षा (Exam) में शामिल हो सकें. दरअसल मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट एनआईओएस (NIOS) से मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा दायर एक याचिका (Petition) पर सुनवाई कर रही थी. इस याचिका में परीक्षा केंद्रों (Examination Centres) की दूरी तय करने को लेकर मांग की गई कि अध्ययन केंद्रों से परीक्षा केंद्रों की दूरी न्यूनतम हो.1-supreme-court.jpgकोर्ट ने कहा ओपन स्कूल से शिक्षा लेने वालों की बड़ी संख्या ग्रामीण क्षेत्रों से आती है. जस्टिस एसए नजीर और जस्टिस पीएम नरसिम्हा की अवकाशकालीन पीठ ने इस याचिका पर सुनवाई की और कहा कि इनमें से ज्यादातर छात्र गरीब तबके से आते हैं और वो सार्वजनिक परिवहन पर निर्भर रहते हैं. तो ऐसे में परीक्षा केंद्रों को पास ही बनाया जाए.